लंबे, घने और जड़ों से मज़बूत बालों के लिए 5 होम-मेड हेयर पैक

9 minute
Read



Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

कौन नहीं चाहता कि उसके बाल सुंदर और घने लगें… 

कहना गलत नहीं होगा कि सुंदर बाल हमेशा आपका आत्मविश्वास दुगुना कर देते हैं। ये आपको ना केवल सुदंर दिखाते है ब्लिक आपको दुसरों से ज्यादा आकर्षक भी बनाते है। अच्छे बाल हमेशा ही आपकी पर्सेनेलिटी और भी बहुत ही ज्यादा अच्छा बनाते है। 

अगर आप के बाल सुंदर दिखते हैं तो विश्ववास मानिये कि आप दुनिया के कुछ लकी लोगों में से एक हैं। लेकिन अगर आपके बालो में डैंडरफ/ रूसी है तो आज हम आपको बहुत ही अच्छे नुस्खे बताने जा रहे है। 

a lady washing her hair

ये घरेलु नुस्खे बहुत काम के हैं और साथ ही साथ काफी अच्छा रिजल्ट भी लाते है। तो चलिये शुरु करते हैं और जानते हैं इन 5 खास हेयर पैक के बारे में जो आप आसानी से घर में ही तैयार कर सकती है।

 

  1. अगर आपके बाल झड़ते हैं तो लगाये पालक का हेयर पैक –

क्या आपके बाल बुरी तरह से झड़ रहे है। अगर हां तो आपके बालों के लिये बहुत ही फायदेमंद हो सकता है पालक का हेयर पैक।

 क्यूँ झड़ते है आपके बाल और क्या है पालक हेयर पैक के फायदे –

  • जी हां, बालों को झड़ना और बालों को पतलापन पोषक तत्वों के कमी के कारण हो सकता है। 
  • ये आपके बालों को बहुत ही घना करती है। बालों को जब सही तरीके से पोषण नहीं मिलता है तो बेजान और रुखे हो जाते है। ऐसे में पालक का हेयर पैक आपके लिये बहुत काफी फायदेमंद और बेहतरीन हो सकता है।
  • और आपके बालों की लंबाई काफी अच्छी कर देता है। 
  • पालक का हेयर पैक बालों को बहुत ही अच्छा पोषण देने का काम भी करता है। और बालों की ग्रोथ बढाने के लिये बहुत ही ज्यादा अच्छा है। पालक ना केवल आपके स्वास्थय के लिये बल्कि बालों के लिये भी काफी बेहतर माना जाता है। 
  • पालक का बना हेयर पैक आपको बालों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।
  • अगर आप भी चाहते है कि आपके बाल अच्छे और सुंदर हो तो ये होम-मेड हेयर पैक जरुर अपनाये।
  • इस हेयर पैक से आपके बाल बहुत ही अच्छे हो सकते है, तो इसे जरुर इस्तेमाल करे । 
  • नेचुरल हेयर पैक आपके बालो को बहुत ही ज्यादा अच्छा और सुंदर बनाते है। 
  • पालक की सबसे अच्छी बात ये है कि ये आयरन से पूरी तरह भरपूर होता है। 
  • पालक में पूरी तरह से एंटीआक्सीडेंटस और पोषक तत्व होते है। और सबसे बड़ी बात ये है कि ये बालों को पूरी तरह से जड़ो से मजबूत करते है।

 

कैसे तैयार करे पालक हेयर पैक - 

अब बात आती है कि पालर का हेयर पैक कैसे तैयार करें। अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो देर किस बात की है, चलिये शुरु करते है। सबसे पहले आप पालक को अच्छे से धो ले और उसके बाद मिक्सी में महीन पीस दे। अब इस मिश्रण में शहद और नारियल तेल दोनों को मिलाकर अच्छे से मिला लें। अब इसे अपने सिर में अच्छे से लगा ले। इस मिश्रण को बालों में लगभग 30 से चालीस मिनट तक बना रहने दे और उसके बाद अपने सिर को शैम्पू कर ले। इस पैक को आपको अपने बालों में 2 से 3 दिन लगाने पर आपको फर्क दिखने लगेगा।

 

  1. अंडे से कैसे बनाये होम-मेड हेयर पैक –

अगर आपको अंडे से एलर्जी नहीं है तो आप इस खास हेयर पैक को आजमा सकते है। अंडा अमूमन हम सभी के घर में आसानी से मौजूद होता है और इससे हम आसानी से अपना होम-मेड हेयर पैक बना सकते है। और इसीलिये हम यहां आपको कुछ बहुत ही अच्छे से होम-मेड हेयर पैक बताने जा रहे है।

  • सबसे पहले आप किसी भी बरतन में 2 से 3 चम्मच एग योक ले सकते है। अब उसमें समान मात्रा में एग व्हाइट और इसकी दोगुनी मात्रा में एलोवेरा जैल को भी मिला ले। इसके बादि आपको इसमें आलिव आयल को भी हल्का गर्म करके मिला लीजिये। इसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में सही तरीके से लगा लें। ध्यान रहे कि ये मिक्सचर बालों की जड़ों या सिरों तक लगा हो। इसके बाद इस पेस्ट को सिर में कम से कम 30 मिनट तक बना रहने दे। इस हेयर पैक के कई फायदे है क्योंकि ये आपको बालो को बहुत ही सुंदर और सिल्की बनाता है। आपके बाल रुखे बिल्कुल भी नहीं रहेंगें। इसे पेस्ट को लगाने से आपको टूटते बाल की तकलीफ से निजात मिलेगी।
  • इसके अलावा आप एक और हेयर पैक भी ट्राय कर सकते है। इसमें केला, शहद और अंडे को बहुत ही अच्छे तरीके से मिला ले और पेस्ट तैयार कर ले। इसके लिये आपको एक अंडा चाहिये और उसमें एक मैश करा हुआ केला और 3 चम्मच दूध मिला लें सबसे पहले। और उसके बाद उसमें 1 चम्मच शहद और 5 चम्मच आलिव आयल को साथ में मिला दे। आपको इन सभी चीजों को बहुत ही अच्छे से मिला लेना है। अब इस पेस्ट को अपनी स्कैल्प पर अच्छे से मसाज कर ले। इस पूरे पेस्ट को धीरे-धीरे अपने बालों की सिरों पर लगाये। उसके बाद बालों को 60 मिनट के लिये छोड़ दे। ये हेयर पैक आपके बालों को डैमेज नहीं होने देगें। 
  1. मेंहदी और नींबू का हेयर पैक - 

अगर बात की जाये नींबू की तो ये भी हमारे रसोई में हमेशा रहता है तो क्यूँ ना इसका एक जबरदस्त सा होम मेड हेयर पैक बनाया जाये।  जी हां, इसे कहते है मेंहदी और नींबू का हैयर पैक। 

a lady brushing her hair

इसके लिये आपको चाहिये कम से कम 5 चम्मच मेहंदी पाउडर और एक चम्मच का नींबू का रस। इसके अलावा एक अंडे का सफेद भाग भी आपको इस मिश्रण में मिलाना है। और एक चम्मच मैथी और एक ही चम्मच विनेगर मिला लें। अब इन सबको अच्छे से मिला ले। और अगर आपके पास दही है तो आप एक चम्मच दही भी मिला सकते है। इस पेस्ट को अच्छे से अपने बालों की जड़ो में लगा ले। इस पेस्ट को अपने बालों में कम से कम दो से तीन घंटे को बना रहने दें और उसके बाद शैम्पू लगा कर धो ले। 

  • इससे आपक बालों में एक खास तरह की चमक आ जायेगी ।
  • आपके बाल रुखे बिल्कुल भी नहीं रहेगें।
  • आपके बाल बहुत ही सिल्की हो जायेगे।
  • इसके अलावा अगर आपके बालों में जूं थी तो आपको उससे भी निजात मिल जायेगी।

 

  1. मुल्तानी मिट्टी का पैक बालों के लिये - 

हमारे बाल प्रोटीन के बने होते हैं इसलिये आपको अपनी डाईट मेंं भी ऐसी चीजे शामिल करनी चाहिये जिनमें प्रोटीन अच्छी मात्रा मे हो। मुल्तानी मिट्टी का पैक बालों के लिए बहुत ही जबरदस्त है। इस पैक को लगाने से आपके बालों की रौनक वापस आती है। इसके साथ ही मुल्तानी मिट्टी के किसी भी तरह के साइड-इफैक्टस नहीं होते है। बहुत से लोग अभी भी इसको अपने घरों में रखते है और इसका कारण है कि ये फेस पैक के भी काम आता है। ये आपको बालों ना केवल नेचुरली स्ट्रेट करता ही है साथी ही काफी मुलायम भी करता है।

दूसरों शब्दों में ये भी कहा जा सकता है कि मुल्तानी मिट्टी एक तरह से नेचुरल क्लींजिंग एजेंट है। ये आपको बालों और उनकी खाल को भी साफ करने में बहुत ही बड़ी भूमिका निभाता है। मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक बनाना बहुत ही आसाना है। इसके लिये आपको बस ये करना है कि आप अंडे का सफेद भाग को मुलतानी मिट्टी में मिला ले। अब इसके बाद उसमें एक चम्मच चावल का आटा और थोडा सा पानी डालकर अच्छे से मिला ले।  

अब इस पेस्ट को अपने बालो पर अच्छे से लगा ले। इसके लिये आप मोटे दांत वाली कंघी का इस्तेमाल भी कर सकते है। इस पैक को अपने सिर पर कम से कम 60 मिनट के लिये लगा रहने दे। उसके बाद सिर को अच्छे से धो लें।

 

  1. बालों मे लगायें शिकाकाई का हेयर पैक - 

अगर आपके बालों में चमक नहीं है और आपके बाल हेल्दी नजर नहीं आते तो आप अपने बालों में शिकाकाई लगा सकते है। ये भी आपके बालों को बहुत ही सुंदर बना सकता है। आपको ये होम मेड हेयर पैक जरुर ट्राई करना चाहिये। इस हेयर पैक की खास बात है कि इसके बाद आप बाल लहराने लगेंगें। इसमें आपको बस 10 ग्राम मेहंदी और 5 ग्राम शिकाकाई डाल कर मिश्रण तैयार करना है। इसके बाद आपको इसमें पांच ग्राम आंवला और पांच ग्राम ब्राह्मी भी मिलाना है। इसके बाद इसमें दो ग्राम मुल्तानी मिट्टी मिला लेनी है। इसके बाद दो ग्राम काफी पाउडर भी मिला ले। इसके बाद आपको मिलाना है आधा आंबा हल्दी, चार चम्मच दही, एक अंडा और पांच चम्मच भ्रगंराज का पाउडर  भी मिला ले। अब इस पेस्ट को अपने बालों पर लगा ले और अपने बालों को स्वस्थ रखे।

आपके बाल आपकी खास पहचान है और इसीलिये इनकी देखरेख करना भी आपके लिये हमेशा मह्तवपूर्ण होना चाहिये। 

 

और अंत में - 

अगर आप भी चाहते हैं कि आपके सुंदर और घने बाल हो, तो ये घरेलु नुस्खे जरुर अपनाये। ये आपके बेजान बाल को बहुत ही अधिक सुंदर और स्वस्थ बना देगें।

 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं। हम इनकी पुष्टि नहीं करते है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से जरुर संपर्क करें) 

Logged in user's profile picture




पालक का हेयर पैक कैसे बनाएं?
अब बात आती है कि पालर का हेयर पैक कैसे तैयार करें। अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो देर किस बात की है, चलिये शुरु करते है। सबसे पहले आप पालक को अच्छे से धो ले और उसके बाद मिक्सी में महीन पीस दे। अब इस मिश्रण में शहद और नारियल तेल दोनों को मिलाकर अच्छे से मिला लें। अब इसे अपने सिर में अच्छे से लगा ले। इस मिश्रण को बालों में लगभग 30 से चालीस मिनट तक बना रहने दे और उसके बाद अपने सिर को शैम्पू कर ले। इस पैक को आपको अपने बालों में 2 से 3 दिन लगाने पर आपको फर्क दिखने लगेगा।
बालों के लिए शिकाकाई पैक कैसे बनाएं?
अगर आपके बालों में चमक नहीं है और आपके बाल हेल्दी नजर नहीं आते तो आप अपने बालों में शिकाकाई लगा सकते है। ये भी आपके बालों को बहुत ही सुंदर बना सकता है। आपको ये होम मेड हेयर पैक जरुर ट्राई करना चाहिये। इस हेयर पैक की खास बात है कि इसके बाद आप बाल लहराने लगेंगें। इसमें आपको बस 10 ग्राम मेहंदी और 5 ग्राम शिकाकाई डाल कर मिश्रण तैयार करना है। इसके बाद आपको इसमें पांच ग्राम आंवला और पांच ग्राम ब्राह्मी भी मिलाना है। इसके बाद इसमें दो ग्राम मुल्तानी मिट्टी मिला लेनी है। इसके बाद दो ग्राम काफी पाउडर भी मिला ले। इसके बाद आपको मिलाना है आधा आंबा हल्दी, चार चम्मच दही, एक अंडा और पांच चम्मच भ्रगंराज का पाउडर  भी मिला ले। अब इस पेस्ट को अपने बालों पर लगा ले और अपने बालों को स्वस्थ रखे।