तो क्या आपका ब्राइड ट्रूजो हो गया रेडी ?

6 minute
Read



Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। लंबे वक्त से प्लानिंग करने के बाद भी आखिरी दिनों में कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है। अब जाहिर सी बात है, शादी सिर्फ एक बार होती है। ऐसे में कोई कमी क्यों ही रहे। शादी में कपड़ों की शॉपिंग से लेकर हर छोटी चीज़ अगर उस वक्त पर मिस हो जाए, तो बवाल कटना लाज़मी हो जाता है। तो फिर र्स्माट वर्क करते हैं, आइए पहले से अपनी शॉपिंग लिस्ट को कर लें तैयार, क्योंकि बाद में रिस्क लेकर क्या फायदा है। 

आइए शुरू करते हैं कि ब्राइड ट्रूजो से! परंपरागत रूप से, यह सामान का एक क़ीमती बैग होता है, जिसे एक दुल्हन अपनी शादी के बाद अपने पति के घर ले जाती है। इसमें सभी सामान, कपड़े, श्रृंगार, गहने और बाकी सब कुछ शामिल होता है जो उसे शादी के बाद अपने नए जीवन में चाहिए। तो अगर इस वेडिंग सीजन में आप भी दुल्हन बनने जा रही हैं तो हम आपकी एक कम्पलीट ब्राइड ट्रूजो चेकलिस्ट तैयार करेंगे, जिससे आप कुछ भी मिस न करें। आइए इस ब्लॉग में जानते हैं कि वो कौन सी ज़रूरी चीज़ें होती हैं, जो हर दुल्हन के पास होनी चाहिए। 

मेकअप 

कोरोना काल के चलते अभी भी लोग बहुत ज्यादा भीड़ शादियों में बुलाना पसंद नहीं कर रहे हैं। तो क्यों न स्मार्ट शॉपिंग करते हुए, नए ट्रेंड को फॉलो करें और अपनी मेकअप किट को ज्यादा हेवी न करते हुए, बेसिक मेकअप का सामना ही अपनी मेकअप लिस्ट में शामिल करें। जिनमें आप फाउंडेशन, मस्कारा, आईलाइनर, ब्लश और लिपस्टिक को शामिल कर सकते हैं। इससे आपकी किट हेवी भी नहीं होगी और आप चाहें तो टॉप ब्रेंड के डबल यूज़ मेकअन जैसे कि कंसीलर प्लस फाउंडेशन, लिस्पटिक प्लस ब्लश, लाईनर प्लस काजल इस तरह के प्रोडक्ट ले सकती हैं। ये आगे चलकर किसी फैमिली गेदरिंग में भी काम आ सकती हैं, क्योंकि वहां आपको ज्यादा हेवी मेकअप करने की ज़रूरत नहीं होगी।

इनरवेअर

जाहिर सी बात है, अरेंज मैरैज हो या लव। वेडिंग नाइट सभी के लिए खास होती है। तो ऐसे में आप दिन भर की थकान में अपने इनरवेअर का सिलेक्शन कुछ इस तरह से करें कि आप सारे रीति-रिवाज़ों को आसानी से निकाल लें। ये आप पर निर्भर करता है कि कपड़ों का चुनाव आप कैसे करती हैं। तो ध्यान रखें, अलग-अलग फैब्रिक की वैरायटी के साथ, आप कॉटन, शिफॉन, सैटन से लेकर खूबसूरत लेस वाली अंडर गारमेंट्स को अपनी लिस्ट में शामिल करें।

हाई हिल्स से बचें

लड़कियों का फैशन बिना हिल्स के अधुरा है, लेकिन स्मार्ट शॉपिंग में इसे शामिल करना बेवकूफी है। आप इसके बजाय, जूती, फ्लैट, स्नीकर्स आदि को खरीद सकती हैं। ये आपके इंडियन और वेस्टर्न दोनों में काम आ सकती हैं। हिल्स अगर आपको लेना भी है तो ज्यादा हाई न लें।

क्यूट पजामा

अपने ब्राइडल ट्रूजो में आप कम्फर्टेबल ज़ोन को न छोड़ें। शादी निपटने के बाद या उस दौरान आपको ज़रूर कुछ आरामदायक पहनने का मन करेगा। ऐसे में लोवर टी-शर्ट एक बेहतर ऑप्शन है। या फिर आप ऑनलाइन जाकर कुछ खास और खूबसूरत पजामा सेट अपने लिए ऑर्डर कर सकती हैं। ताकि शादी के बाद जब आप हेवी कपड़ों से थक जाए तो सूकून के साथ अपने कपड़े पहनें। 

ज्वैलरी

शॉपिंग के वक्त उन ज्वैलरी पर पैसा बर्बाद न करें, जिन्हें आप बाद में न पहन पाएं। आर्टिफिशियल ज्वैलरी पर पैसा वेस्ट करने से बेहतर है कि आप सॉलिटियर ईयररिंग, ब्रेसलेट, छोटे पेंडेंट और रिंग खरीदें, ताकि बाद में वह आप एथनिक के साथ वेस्टर्न आउटफिट पर भी पहन लें। अगर, आप आर्टिफिशियल ज्वैलरी लेना चाहती हैं, तो ज्यादा हेवी न खरीदें, क्योंकि लंबे वक्त तक पहने रहने से इससे आपको कान में दर्द या भारीपन महसूस हो सकता है।

ब्यूटी टूल्स

शादी के एक से दो महीने तक ससुराल में अपने लुक को और बेहतर बनाकर रखना ज़रूरी होता है। ऐसे में आप अपनी किट में ब्यूटी टूल्स जैसे कि हेयर ब्रश, ब्लो ड्रायर, स्ट्रेटनिंग मशीन, बिकिनी ग्रूमिंग जैसी चीजें रखना न भूलें। इससे आपको अगर इस बीच कभी भी पार्लर जाने का वक्त नहीं है तो आप घर पर ही सेल्फ ग्रूमिंग कर सकती हैं। 

एक लर्जरी बैग

हर लड़की के ब्राइडल ट्रूज़ो में एक स्मार्ट हैंडबैग ज़रूरी होता है। ये बैग आपको काफी छोटी-मोटी चीजों को कैरी करने के साथ आपको मिला हुआ कैश रखने में भी काम आता है। आप शॉपिंग के वक्त लंबे वक्त से जिस खूबसूरत बैग को खरीदना चाह रहीं थी, उसे खरीद लें। 

इसके साथ ही हम आपको एक छोटी सी लिस्ट बता रहे हैं जो सामान आपके लिए बेहद ज़रूरी हैः

टूथब्रश 
कॉटन बॉल और वाइप्स/टिशू
मेकअप रिमूवर और नेल पॉलिश रिमूवर
लोशन (जिस तरह से आप हर दिन इस्तेमाल करते हैं)
हेयर स्प्रे
हेयर क्लिप/बॉबी पिन/सेफ्टी पिन
माउथ वॉश और फ्लॉस
बैंड-एड्स
नेल कटर और नेल फाइल 
सेनिटरी पैट 
डियो या परफ्यूम
लोशन
सन्सक्रीम
टिशू पेपर 
हैंड सैनिटाइज़र 

हम उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपकी शादी की शॉपिंग को आसान करने में मददगार होगी। आप शॉपिंग के वक्त पहले से ही एक लिस्ट बनाकर रख लें, जल्दबाजी में कुछ भी काम सही नहीं होता है, तो याद रखें कि स्मार्ट शॉपिंग आपके वक्त और मेहनत को बचाएगी।

Logged in user's profile picture