महिला दिवस विशेष: असाधारण क्षेत्रों से 5 महिलाओं ने लहराया गिनीज रिकॉर्ड में परचम

5 minute
Read

Highlights

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का नाम सुनते ही सबके कान खड़े हो जाते हैं और जब ये रिकॉर्ड किसी भारतीय को मिला हो तब को दिलचस्पी दोगुनी हो जाती हैं। भारत में पुरुषों के साथ-साथ कई महिलाओं ने भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। इसमें सबसे लंबे बालों वाली लड़की, दुनिया की सबसे छोटी महिला, एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली जुड़वां बहनें भी शामिल हैं, जिनकी कहानियां वाकई दिलचस्प हैं।



Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

एक वक्त था जब महिलाओं के लिए घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हुआ करता था। वहीं एक आज का वक्त है जब महिलाएं तमाम क्षेत्रों में अपना दर्ज करा रहीं हैं। 

आलम कुछ ऐसा है कि जब भी महिलाओं की काबिलियत पर सवाल किया जाता है, हर उस दफा महिलाएं एक नया मुकाम हासिल कर चुकी होती हैं। किसी भी मामले में महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं है। 

बात अगर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की जाए तो भी महिलाएं कहीं से भी पीछे नहीं है। अनोखे और असाधारण क्षेत्रों में महिलाओं ने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है। 

आइए देखते हैं उन महिलाओं को जिन्होनें दुनिया को पीछे छोड़ते हुए अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अंकित कराया। 

महिलाएं जिनके नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किए गए : - 

ज्योति आमगे

ज्योति आमगे

सबसे पहले बात करते हैं ज्योति आमगे, जो भारत (महाराष्ट्र) की रहने वाली हैं। ज्योति का नाम गिनीज रिकॉर्ड में इनकी छोटी ऊंचाई के कारण दर्ज है। ज्योति की लंबाई 62.8 सेंटीमीटर यानि 2 फुट 0.6 इंच है। 18 वर्ष पूरा होने पर ज्योति को आधिकारिक रूप से दुनिया की सबसे छोटी हाइट वाली महिला घोषित कर दिया गया। 

दरअसल ज्योति को एक्नोड्रॉपलासिया नामक एक बीमारी है। इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की लंबाई नहीं बढ़ती है।  ज्योति सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस है। अक्सर लोग इनसे मिलने जाते हैं और इनका इंटरव्यू भी लेते हैं। इसके अलावा ज्योति ने अपनी पढ़ाई भी पूरी की है और बेहद खुशी के साथ अपना जीवन जी रहीं हैं। 

कलामंडलम हेमलता

कलामंडलम हेमलता

हेमलता भारत के केरला राज्य की रहने वाली हैं। हेमलता ने ‘सबसे लंबा नृत्य मैराथन’ करके अपना नाम गिनीज ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराया है। विश्वभर में ये रिकॉर्ड बनाने के लिए कलामंडलम हेमलता ने कड़ी मेहनत की। उन्होनें भारतीय नृत्य का एक रूप मोहिनीनाट्यम प्रस्तुत किया था। ये भारतीय नृत्य के 8 रूपों में से एक है। हेमलता को इस खिताब से 6 जनवरी 2011 को नवाजा गया था। 

ताशी और नुंग्शी मलिक 

ताशी और नुंग्शी मलिक 

23 वर्ष की छोटी सी उम्र में ताशी और नुंग्शी मलिक ने एक्सप्लोरर्स ग्रैंड स्लैम (लास्ट डिग्री) पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इसका मतलब है उन्होनें विश्व की सातों सबसे ऊंची चोटियां और दक्षिणी-उत्तरी ध्रुव फतह किया। ऐसा करने वाली वो सबसे छोटी जुड़वां बहनें रहीं। भारत के उत्तर-पूर्वी इलाके में रहने वाली ताशी और नुंग्शी मलिक ने पहले ही एवरेस्ट पर चढ़ाई करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। दोनों बहनों ने भारत का नाम ऊंचा किया। 

निलांशी पटेल 

निलांशी पटेल 

21 नवंबर 2018 को दुनिया के सबसे लंबे बालों वाली लड़की का खिताब निलांशी को मात्र 16 वर्ष की उम्र में दिया गया था। निलांशी भारत के नागपूर की रहने वाली हैं। इसके बाद इनके बाल और अधिक बढ़ गए और निलांशी ने 2020 में अपना रिकॉर्ड खुद तोड़ दिया। 2020 में एक बार फिर से उन्हें सबसे लंबे बालों वाली लड़की के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब मिला। 

बता दें कि निलांशी जब 6 वर्ष की थी, तब आखिरी बार उन्होनें अपने बाल कटवाए थी। हेयर स्टाइलिस्ट ने उनके बाल सही ढंग से नहीं काटे थे। इसके बाद निलांशी ने अपने बाल कभी न कटवाने का फैसला लिया। इस फैसले के वजह से निलांशी का नाम दुनिया के सबसे बड़े रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। 

सारांश 

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का नाम सुनते ही सबके कान खड़े हो जाते हैं और जब ये रिकॉर्ड किसी भारतीय को मिला हो तब को दिलचस्पी दोगुनी हो जाती हैं। भारत में पुरुषों के साथ-साथ कई महिलाओं ने भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। इसमें सबसे लंबे बालों वाली लड़की, दुनिया की सबसे छोटी महिला, एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली जुड़वां बहनें भी शामिल हैं, जिनकी कहानियां वाकई दिलचस्प हैं।

 



Logged in user's profile picture




नीलांशी पटेल ने क्या रेकॉर्ड बनाया है?
21 नवंबर 2018 को दुनिया के सबसे लंबे बालों वाली लड़की का खिताब निलांशी को मात्र 16 वर्ष की उम्र में दिया गया था।
ज्योति आमगे कौन है?
सबसे पहले बात करते हैं ज्योति आमगे, जो भारत (महाराष्ट्र) की रहने वाली हैं। ज्योति का नाम गिनीज रिकॉर्ड में इनकी छोटी ऊंचाई के कारण दर्ज है। ज्योति की लंबाई 62.8 सेंटीमीटर यानि 2 फुट 0.6 इंच है। 18 वर्ष पूरा होने पर ज्योति को आधिकारिक रूप से दुनिया की सबसे छोटी हाइट वाली महिला घोषित कर दिया गया।
कलामंडलम हेमलता कौन है?
हेमलता भारत के केरला राज्य की रहने वाली हैं। हेमलता ने ‘सबसे लंबा नृत्य मैराथन’ करके अपना नाम गिनीज ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराया है। विश्वभर में ये रिकॉर्ड बनाने के लिए कलामंडलम हेमलता ने कड़ी मेहनत की। उन्होनें भारतीय नृत्य का एक रूप मोहिनीनाट्यम प्रस्तुत किया था। ये भारतीय नृत्य के 8 रूपों में से एक है। हेमलता को इस खिताब से 6 जनवरी 2011 को नवाजा गया था।