बेहतर भविष्य के लिए इन तरीकों से वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करें महिलाएं!

5 minute
Read

Highlights आदमी के मुकाबले वित्तीय सुरक्षा के बारे में जागरूक रहने वाली महिला की संख्या काफी कम है। हालांकि, समय के अनुसार धीरे-धीरे इस संख्या में वृद्धि हो रही है। वित्तीय सुरक्षा सुनने में सामान्य लगता है, लेकिन इसका असर बहुत बड़ा होता है। जो लोग समय रहते इसपर ध्यान नहीं देते, वो समय आने पर इसकी अहमियत समझते हैं। एक महिला के लिए वित्तीय सुरक्षा कई बार मर्दों से भी अधिक जरूरी होती है। आज ही आप अपनी वित्तीय सुरक्षा की अहमियत को समझें और इसपर फैसला लें। याद रखें, ये सारी योजनाएं जितनी जल्दी ली जाए उतनी अधिक फायदेमंद साबित होती हैं।

Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

अब समय पहले जैसा नहीं रहा है जहां सिर्फ मर्द बाहर जाकर कमाते थे और औरत मात्र घर संभालती थी। अब मर्दों की तरह औरतें भी अपने पैर पर खड़े होने में यकीन रख रहीं हैं। लेकिन, जब बात वित्तीय सुरक्षा की आती है तो कहीं-न-कहीं महिलाएं अभी भी मर्दों से पीछे हैं। इसका कारण है महिलाओं के बीच वित्तीय सुरक्षा को लेकर जागरूकता की कमी होना। 

वित्तीय सुरक्षा आज के दौर में जीवन का एक जरूरी पहलू है। कभी भी कोई भी अनचाही घटना हो सकती है, हजार तरह की बीमारियाँ इंसान को जकड़ने के लिए घात लगाकर बैठी होती हैं। यही नहीं बल्कि आगे जाने पर आपके बच्चों को शिक्षा के लिए बड़ी रकम की जरूरत पड़ सकती है। इसके अलावा आपके बुढ़ापे में आपको महसूस हो सकता है कि उस वक्त से आगे के खर्च के लिए आपके पास कोई पैसे नहीं है।

जीवन के हर दौर में वित्तीय सुरक्षा अपनी अहमियत का एहसास कराता है। अगर आप भी वित्तीय सुरक्षा के बारे में अधिक जागरूक नहीं है और इसे लेकर योजना बनाना चाहती हैं तो इसमें आज हम आपकी मदद करेंगे। 

आज हम आपको बताएंगे कि एक महिला के रूप में आप अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए कौन-से वित्तीय योजना की मदद ले सकती हैं। वित्तीय सुरक्षा के बारे में अच्छी तरह समझने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें। 

A woman using calculator with a paper in hand

महिलाओं के बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए कुछ वित्तीय योजनाएं : - 

जीवन बीमा (Life Insurance) :- 

प्रायः घर में जो मर्द कमा रहा होता है उसने अपने नाम पर जीवन बीमा जरूर करा रखा होता है। लेकिन, महिला कामकाजी होने के बावजूद इसपर अधिक ध्यान नहीं दे पाती हैं। 

अगर आप भी काम करती हैं तो जाहिर सी बात है घर के खर्च में भी मदद करती होंगी। ऐसे में अगर आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो आपके ऊपर आश्रित लोग वित्तीय रूप से काफी परेशानी में आ सकते हैं। 

अगर आप अकेली माँ भी हैं तो भी आपका जीवन बीमा कराना बेहद जरूरी है। हालांकि, अगर आप पर कोई आश्रित नहीं भी है तो भी आपको जीवन बीमा कराना चाहिए ताकि कुछ अनचाहा घटित होने पर आपके कर्ज आदि सही ढंग से चुकाए जा सके। 

अगर आप गृहिणी हैं और आपके घर में आपके पति कमाते हैं फिर भी आपको अपने पति से कहकर अपने लिए जीवन बीमा कराना चाहिए। इससे कोई अनचाही घटना होने पर परिवार को वित्तीय रूप से मदद ही मिलेगी। 

money in hand

चिकित्सीय बीमा (Medical Insurance) : - 

जीवन बीमा की तरह चिकित्सीय बीमा कराना भी बेहद जरूरी है। देखा जाए तो घर के हर सदस्य के लिए चिकित्सीय बीमा कराना जरूरी होता है। बैंक बैलेंस बनाने में सालों लग जाते हैं और फिर बीमारी के नाम पर उस बैलेंस के खर्च होने में 10 दिन भी नहीं लगते। इसके बाद परिवार रातों-रात सबकुछ लुटाकर कर्ज तले दब जाता है। इसलिए घर की महिला को खुद के लिए मेडिकल इन्श्योरेन्स कराना ही चाहिए। यह और भी जरूरी हो जाता है जब आपकी आय पर आपका परिवार निर्भर है। 

बाल योजना (Child Plan) : - 

अगर महिला के बच्चे हैं तो आप उनके भविष्य के लिए भी अनेक तरह की योजनाएं ले सकती हैं। शिक्षा योजना से लेकर बाल सुरक्षा योजना तक आप ले सकती हैं। इससे बच्चे जब बड़े हो जाएंगे तो उनकी आगे की पढ़ाई के रकम के लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। शादी के खर्च के लिए भी आप चाहे तो अभी से पैसे जोड़कर रख सकती हैं।

writing with pen on paper

सेवा-निवृत्ति योजना (Retirement Plan) :- 

एक बार जीवन पूरा होने पर जब आप अपना काम छोड़कर खाली होती हैं। उन दिनों आपकी पेंशन स्कीम आपके बड़े काम आ सकती है। अगर आप कामकाजी महिला है तो आपको अपने रिटायरमेंट प्लान के लिए अभी से सोचना शुरू कर देना चाहिए। हालांकि, अगर आपके घर में आपके पति कमाते हैं तो भी उन्हें अभी से सेवा-निवृत्ति योजना पर ध्यान देना चाहिए ताकि समय आने पर नौकरी के बदले दूसरी नौकरी करने की मजबूरी न हो जाए। रिटायरमेंट प्लान आपको रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी सुकून से जीने में मदद करता है।

सारांश 

आदमी के मुकाबले वित्तीय सुरक्षा के बारे में जागरूक रहने वाली महिला की संख्या काफी कम है। हालांकि, समय के अनुसार धीरे-धीरे इस संख्या में वृद्धि हो रही है। वित्तीय सुरक्षा सुनने में सामान्य लगता है, लेकिन इसका असर बहुत बड़ा होता है। जो लोग समय रहते इसपर ध्यान नहीं देते, वो समय आने पर इसकी अहमियत समझते हैं। एक महिला के लिए वित्तीय सुरक्षा कई बार मर्दों से भी अधिक जरूरी होती है। आज ही आप अपनी वित्तीय सुरक्षा की अहमियत को समझें और इसपर फैसला लें। याद रखें, ये सारी योजनाएं जितनी जल्दी ली जाए उतनी अधिक फायदेमंद साबित होती हैं।

 

Logged in user's profile picture




क्या महिलाओं को बच्चों के लिए बाल योजना करवानी चाहिए?
अगर महिला के बच्चे हैं तो आप उनके भविष्य के लिए भी अनेक तरह की योजनाएं ले सकती हैं। शिक्षा योजना से लेकर बाल सुरक्षा योजना तक आप ले सकती हैं। इससे बच्चे जब बड़े हो जाएंगे तो उनकी आगे की पढ़ाई के रकम के लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। शादी के खर्च के लिए भी आप चाहे तो अभी से पैसे जोड़कर रख सकती हैं।
क्या महिलाओं को बच्चों के लिए बाल योजना करवानी चाहिए?
अगर महिला के बच्चे हैं तो आप उनके भविष्य के लिए भी अनेक तरह की योजनाएं ले सकती हैं। शिक्षा योजना से लेकर बाल सुरक्षा योजना तक आप ले सकती हैं। इससे बच्चे जब बड़े हो जाएंगे तो उनकी आगे की पढ़ाई के रकम के लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। शादी के खर्च के लिए भी आप चाहे तो अभी से पैसे जोड़कर रख सकती हैं।
क्या महिलाओं को रिटायरमेंट प्लान में निवेश करना चाहिए?
एक बार जीवन पूरा होने पर जब आप अपना काम छोड़कर खाली होती हैं। उन दिनों आपकी पेंशन स्कीम आपके बड़े काम आ सकती है। अगर आप कामकाजी महिला है तो आपको अपने रिटायरमेंट प्लान के लिए अभी से सोचना शुरू कर देना चाहिए। हालांकि, अगर आपके घर में आपके पति कमाते हैं तो भी उन्हें अभी से सेवा-निवृत्ति योजना पर ध्यान देना चाहिए ताकि समय आने पर नौकरी के बदले दूसरी नौकरी करने की मजबूरी न हो जाए। रिटायरमेंट प्लान आपको रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी सुकून से जीने में मदद करता है।
क्या महिलाओं को रिटायरमेंट प्लान में निवेश करना चाहिए?
एक बार जीवन पूरा होने पर जब आप अपना काम छोड़कर खाली होती हैं। उन दिनों आपकी पेंशन स्कीम आपके बड़े काम आ सकती है। अगर आप कामकाजी महिला है तो आपको अपने रिटायरमेंट प्लान के लिए अभी से सोचना शुरू कर देना चाहिए। हालांकि, अगर आपके घर में आपके पति कमाते हैं तो भी उन्हें अभी से सेवा-निवृत्ति योजना पर ध्यान देना चाहिए ताकि समय आने पर नौकरी के बदले दूसरी नौकरी करने की मजबूरी न हो जाए। रिटायरमेंट प्लान आपको रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी सुकून से जीने में मदद करता है।