टेस्टी रेसिपी के लिए यू ट्यूब पर फॉलो करें ये टॉप फूड चैनल!

6 minute
Read

Highlights आज के जमाने में सोशल मीडिया फूड चैनल से भरा पड़ा है। बस झट से वीडियो देखो और रेसिपी बना लो। अगर आप भी कुकिंग का शौक रखते हैं और कुछ बनाना नहीं जानते तो ऊपर दिए गए फूड चैनल को फॉलो कर के बेहद कम समय में बेहद लजीज पकवान बना सकते हैं।

Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

दोस्तों अब वो जमाना जा चुका है जब कुछ बनाने के लिए हमें अपने घर वालों का, किसी टीवी चैनल की या किसी मैगजीन का सहारा लेना पड़ता है। अब आप भारतीय व्यंजन ही नहीं बल्कि दुनिया की कोई भी डिश मात्र यू ट्यूब चैनल या सोशल मीडिया के फूड चैनल के माध्यम से बना सकते हैं। इसके लिए मात्र आपको यू ट्यूब या सोशल मीडिया के टॉप फूड चैनल को सबस्क्राइब करना होगा। 

अगर आप भी कुकिंग में दिलचस्पी रखते हैं और सोच रहें हैं कि इतने सारे फूड चैनल में से किसे फॉलो किया जाए तो आइए हम आपकी मुश्किल जरा आसान बनाते हैं। इस लेख में आपको यू ट्यूब पर मौजूद टॉप फूड चैनल के बारे में बताएंगे जो कि हिंदी भाषा में उपलब्ध हैं। हालांकि, इनमें से अधिकतर चैनल सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म जैसे कि फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी उपलब्ध है।

इन चैनल की मदद से आप आसानी से घर बैठे इटैलियन, चाइनीज या किसी भी तरह की डिश बना सकते हैं। तो आइए जानें इन खाने से जुड़े यू ट्यूब चैनल के बारे में। 

a table full of delicious Indian dishes

सोशल मीडिया/यू ट्यूब पर फॉलो करें ये टॉप हिंदी फूड चैनल :- 

निशा मधुलिका (चैनल का नाम - NishaMadhulika)

बेहद सरल स्वभाव में NishaMadhulika फूड चैनल पर, शेफ निशा मधुलिका एक से बढ़कर एक फूड रेसिपी शेयर करती हैं। इनकी रेसिपी सीखना बेहद आसान है। निशा मधुलिका को देश में सबसे पहले फूड ब्लॉग शुरू करने वाली शेफ माना जाता है। इस चैनल की शुरुआत उन्होनें साल 2009 में ही की थी। आज निशा के चैनल पर 13.1 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। सभी फॉलोवर्स निशा मधुलिका के द्वारा बताए गए हर रेसिपी को पसंद करते हैं। आप भी बेहद आसानी से बनने वाले टेस्टी डिश की रेसिपी NishaMadhulika चैनल को यू ट्यूब पर फॉलो कर के सीख सकते हैं। 

कबिता किचेन (चैनल का नाम - Kabita’s Kitchen) : - 

कबिता सिंह एक जानी-मानी और प्रोफेशनल शेफ हैं। यू ट्यूब पर वो Kabita’s Kitchen नाम से अपना फूड चैनल चलाती हैं। अपने चैनल पर वो तरह-तरह की डिश बनाना सिखाती हैं। फिलहाल इस चैनल पर 12.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं। यह फूड चैनल काफी मशहूर हैं। इस चैनल पर पहली वीडियो साल 2014 के नवंबर महीने में 14 तारीख को आई थी। तब से लेकर आज तक ये चैनल काफी बड़ा बन चुका है। इस चैनल को फॉलो कर के आप भी घर बैठे शेफ बन सकते हैं। इसके अलावा कबिता सिंह की मीठी आवाज में रेसिपी सुनकर आपकी कुकिंग सीखने की इच्छा थोड़ी बढ़ सकती हैं। 

Various spices on a wooden board

कुकिंग शुकिंग हिंदी (चैनल का नाम - Cooking Shooking Hindi)

12.9 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ Cooking Shooking Hindi चैनल पर यू ट्यूब के साथ-साथ फेसबुक पर लोगों का पसंदीदा है। इस चैनल के शेफ यमन अग्रवाल पेशे से एक प्रोफेशनल शेफ हैं। इनके द्वारा बताई गई रेसिपी तो लजीज होती ही है, इसके साथ ही रेसिपी बताने का इनका मजाकिया अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आता है। इस चैनल की शुरुआत अप्रैल 4 2017 में हुई थी। आज के चैनल फूड लवर के बीच काफी पसंद किया जाता है। टेस्टी रेसिपी के लिए आप भी Cooking Shooking Hindi चैनल को फॉलो कर सकते हैं। 

भरत किचन (चैनल का नाम - bharatzkitchen)

लजीज खाना आसानी से बनाना सीखना चाहते हैं तो आप यू ट्यूब पर फॉलो कर सकते हैं bharatzkitchen फूड चैनल को। भरत ने अपने फूड चैनल की शुरुआत साल 2013 में ही की थी। तब से आज तक उन्होनें काफी नाम कमाया है। इस चैनल पर फिलहाल 11.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं। भरत घर में बनने वाली आसान रेसिपी से लेकर, रेस्तरां में बनने वाली टेस्टी डिश की रेसिपी भी अपने चैनल पर अपलोड करते रहते हैं। अगर आप खाने और बनाने के शौकीन हैं तो यू ट्यूब पर bharatzkitchen को जरूर फॉलो करें। 

a lady picking up a bay leaf from an array of spices

संजीव कपूर खजाना (चैनल का नाम - Sanjeev Kapoor Khazana) :- 

संजीव कपूर को भला कौन नहीं जानता है। हम सब के घर में कभी-कभी इनका फूड शो टीवी पर जरूर चला होगा। संजीव कपूर एक प्रोफेशनल शेफ हैं और अपने यू ट्यूब पर अपने फूड चैनल के माध्यम से उम्दा रेसिपी शेयर करते रहते हैं। कपूर जी के चैनल पर फिलहाल 7.13 मिलियन फॉलोवर्स हैं और कई सारे फूड रेसिपी के वीडियो हैं। अगर आप भी खाने में कुछ हटके बनाना चाहते तो इस चैनल को फॉलो कर सकते हैं। 

कुक विद पारुल (चैनल का नाम - Cook With Parul) :-

Cook With Parul के नाम से पारुल गुप्ता बीते 5 साल के यू ट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने फूड चैनल को चला रही हैं। बीते पाँच सालों में आसान भाषा में बताए गए मजेदार और लजीज रेसिपी के कारण इस चैनल ने काफी तरक्की की है। पारुल गुप्ता के चैनल पर फिलहाल 7.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इस चैनल पर आपके 500 से भी अधिक रेसिपी मिल जाएंगी। कुकिंग का शौक रखने वालों को इस चैनल को जरूर फॉलो करना चाहिए। 

सारांश 

आज के जमाने में सोशल मीडिया फूड चैनल से भरा पड़ा है। बस झट से वीडियो देखो और रेसिपी बना लो। अगर आप भी कुकिंग का शौक रखते हैं और कुछ बनाना नहीं जानते तो ऊपर दिए गए फूड चैनल को फॉलो कर के बेहद कम समय में बेहद लजीज पकवान बना सकते हैं। 




Logged in user's profile picture




यूट्यूब पर कौन से अच्छे फ़ूड चैनल हैं?
सोशल मीडिया/यू ट्यूब पर फॉलो करें ये टॉप हिंदी फूड चैनल <ol><li>निशा मधुलिका (चैनल का नाम - NishaMadhulika)</li><li>कबिता किचेन (चैनल का नाम - Kabita’s Kitchen) </li><li>कुकिंग शुकिंग हिंदी (चैनल का नाम - Cooking Shooking Hindi)</li><li>भरत किचन (चैनल का नाम - bharatzkitchen)</li><li>संजीव कपूर खजाना (चैनल का नाम - Sanjeev Kapoor Khazana)</li><li>कुक विद पारुल (चैनल का नाम - Cook With Parul)</li></ol>