राखी विशेष- DIY राखी घर पर बनाएं!

5 minute
Read

Highlights राखी का त्योहार नजदीक है और सबने जोरों-शोरों से राखी की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में राखी का त्योहार आप भी कुछ स्पेशल बना सकते हैं गहरे अर्थ वाली सुंदर राखियों के साथ। इस साल आप अपने हाथों से घर पर ही राखी तैयार कर के अपने भाई को दे सकते हैं सरप्राइज।

Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

राखी का त्योहार नजदीक है। भाई-बहन का ये अनोखा त्योहार उनके पवित्र रिश्ते को दर्शाता है। इस बार राखी 11 अगस्त को है। 

सभी की तरह आप भी राखी की तैयारी में जरूर लगे होंगे। अगर आप राखी की शॉपिंग के लिए जाने वाले हैं तो जरा ठहर जाएं। 

इस बार क्यूं न राखी को स्पेशल बनाया जाए और घर पर खुद की राखी डिजाइन की जाए। भाई-बहन के रिश्ते को एक नया एहसास देने के लिए इस बार की राखी आप कुछ इस तरह बनाएं जिसका एक खास मतलब हो और जो आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनाए। 

अगर आप सोच रहें हैं कि घर पर राखी किस तरह बनाई जाए जिसका एक खास मतलब हो तो आप नीचे दिए गए कुछ आइडिया को अपना सकते हैं। आप अपनी पसंद की राखी तैयार कर के इस बार रक्षाबंधन त्योहार को कुछ अलग ढंग से मना सकते हैं।

a decorated plate with sweets and rakhi

स्पेशल राखी घर पर बनाने के तरीके : - 

  1. पुरानी यादों को ताजा करने वाली राखी : - 

आपके घर में आपके बचपन की कई तस्वीरें होंगी, इन्हें आप राखी बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। घर में रखी तस्वीरों को आप किसी फोटो स्टूडियो में जाकर या अपने घर में रखे प्रिंटर की मदद से छोटी साइज में निकाल सकते हैं। 

इसके बाद मार्केट से आपको कुछ चीजें खरीदनी होंगी, जैसे कि रेशम का धागा, राखी सजाने के लिए मोती या नग और ग्लू!

ऐसे बनाएं राखी : - 

  • सबसे पहले रेशम के धागे को तीनों उंगलियों की मदद से मोड़कर एक सतह की बना लें। 
  • इसके बाद इसके ऊपर छोटी-छोटी तस्वीरें चिपका दें। 
  • फिर मोती से इसे चारों तरफ से सजा दे।
  • अब नीचे की तरफ से डोरियाँ चिपका दें। 
  • अब आपकी स्पेशल राखी तैयार है। 
  1. जैसा भाई, वैसी रखी : -

जी हाँ, आपसे बेहतर आपके भाई को भला कौन ही जानेगा! हर किसी को कोई एक खास चीज पसंद होती है। जैसे मान लें आपके भाई को कोई कार्टून का कैरेक्टर पसंद हो या कोई खास जगह या कोई खास गेम। जो भी आपके भाई को सबसे अधिक पसंद आप उस फ्लेवर की राखी घर पर बना सकती हैं। इसे देखकर आपका भाई काफी खुश हो जाएगा। 

ऐसे बनाएं राखी : - 

  • सबसे पहले आपको मार्केट से वो चीज खरीदनी होगी जो आपके भाई को अधिक पसंद है जैसे एक छोटा-सा बैट, कोई छोटा-सा कार्टून कैरेक्टर आदि। 
  • इसके बाद रेशम के धागों की एक परत बनाकर ग्लू की मदद से इसपर एक कार्टून या मोटे कागज का टुकड़ा चिपका दें। 
  • अब इसके ऊपर अपनी स्पेशल चीज को चिपका दें। 
  • आप चाहे को इसे नग या मोती से अलग से भी सजा सकते हैं।
  • इसके बाद आपकी राखी तैयार है। 

    a sister tying rakhi to her brother
  1. स्पेशल मेसेज वाली राखी : - 

आप जो कुछ भी अपने भाई से कहना चाहते हैं उस थीम की आप राखी तैयार कर सकते हैं जैसे कि ‘Love you bhai’, ‘Mera gym boy’, आदि। ऐसा कोई भी छोटा मेसेज आप राखी पर दिखा सकते हैं। इससे राखी और भी प्यारी लगेगी। पर्सनल टच सबको पसंद आता है और ऐसी राखी आपके भाई को भी जरूर पसंद आएगी। 

ऐसे बनाएं राखी : - 

  • सबसे एक छोटे से लेकिन मोटे कागज पर अपना मेसेज खूबसूरत अक्षर में लिखें। 
  • इसके बाद इसे कलर और बुरादे से और भी खूबसूरत बनाएं। 
  • अब इसे धागे के ऊपर चिपका लें। 
  • आप चाहे हो धागे में ज्यादा लरियाँ इस्तेमाल कर के इसे चोटी की तरह बांध भी सकते हैं।
  • या फिर धागे की जगह रिबन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

a woman tying rakhi on her brother's wrist

  1. स्पेशल बंधन वाली राखी 

आप अपने और अपने भाई जो सबसे तत्काल वाली तस्वीर के इस्तेमाल से भी राखी तैयार कर सकते हैं जिसमें आप लड़ रहें हो या एक-दूसरे के पीछे भाग रहें हों। 

ऐसे बनाएं राखी : - 

  • अपने स्पेशल बॉन्ड को दिखाने के लिए अपनी बेस्ट तस्वीर चुनें। 
  • फिर राखी का बेस तैयार कर के, इसए ऊपर से चिपका दें। 
  • अब चाहे हो डोरियों को सादा ही रखें या फिर मन हो तो डेकोरेट कर लें। 
  • ये राखी भाई-बहन के अटूट रिश्ते को दर्शाएगी। 

ऊपर दिए गए राखी आइडिया में आपको जो पसंद आए आप वो चुनकर राखी घर पर ही तैयार कर सकते हैं। 

सारांश 

राखी का त्योहार नजदीक है और सबने जोरों-शोरों से राखी की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में राखी का त्योहार आप भी कुछ स्पेशल बना सकते हैं गहरे अर्थ वाली सुंदर राखियों के साथ। इस साल आप अपने हाथों से घर पर ही राखी तैयार कर के अपने भाई को दे सकते हैं सरप्राइज।

Logged in user's profile picture