घर पर ऐसे बनाएं खुबसूरत और फैंसी राखियां

6 minute
Read



Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

हर साल श्रावण महीने की पूर्णिमा को राखी का त्यौहार मनाया जाता है। हमारे देश में रक्षा बंधन का त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार माना जाता है। रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखियां बांधती है। श्रावण शुरू होते ही बाजारों में रंग-बिरंगी राखियां सज जाती है। बाजारों में कई वैराइटियों की राखी तो मिलती है लेकिन खुद के हाथों से बनी राखी की बात ही अलग होती है। तो क्यों न इस रक्षा-बंधन अपने हाथों से घर पर बनी राखी से त्यौहार मनाया जाए। आइये जानते है होममेड राखी बनाने का तरीका-

  1. घर पर ऐसे बनाएं जूट की राखी -

rakhi made from jute

फोटो स्त्रोत- pinterest

सामग्री - जूट की राखी बनाने के लिए जूट की रंग-बिरंगी रस्सी, स्टोन, मोटा गत्ता या कागज, फेविकोल, पेंसिल, कैंची, गोलाकार कांच या कोई भी गोलाकार चपटी चीज।

बनाने का तरीका- जूट की राखी बनाने के लिए गोलाकार बेस के लिए मोटा गत्ता, कागज या गोल शीशा लें। अब इस गोल आकार पर फेविकोल लगाएं। अब इस गोलाकार पर जूट की रस्सी चिपकाएं। गोलाकार को जूट से गोल-गोल शेप में चिपकाते हुए पूरा भर दें। इस पर अपनी पसंद का कलर लगाएं और सूखने दें। अब राखी के बीच में कोई पेपर फ्लावर या स्टोन या कांच फेविकोल से चिपकाएं और सूखने के लिए रख दें। सूखने के बाद अब राखी के पीछे फेविकोल से मौली, मोटा धागा या फिर नाड़ा चिपकाएं और सूखने दें। इस तरह आपकी जूट की राखी बनकर तैयार हो गई।

 

  1. घर पर ऐसे बनाएं कुंदन की राखी -

सामग्री - कुंदन की राखी बनाने के लिए गोल कुंदन, बूंद कुंदन, राउंड कांच, मखमल का कपड़ा, रंगीन बॉल चेन, गोल्ड चेन, स्टोन चेन, रंग मोती, रेशम का धागा, कपड़े पर चिपकाने वाला गोंद, कैंची आदि की जरुरत पड़ती है।

बनाने का तरीका - सबसे पहले एक कॉटन का कपड़ा लें और उस पर मखमल का कपड़ा फेविकोल या गोंद की मदद से चिपका दें। सूखने के बाद अब उस पर गोंद की मदद से गोल कांच या फिर गोल कुंदन चिपका दें। अब इसे सूखने दें। सूखने के बाद कांच के चारों ओर बूंद कुंदन राउंड शेप में ग्लू की मदद से चिपकाएं। चिपकाते समय हर लाइन में अलग-अलग रंग के बूंद कुंदन चिपकाएं। राखी का शेप बन जाने के बाद कॉटन और मखमल के कपड़े को गोल शेप के अनुसार काट लें। अब रेशम के धागों को गूंथकर राखी के नीचे की तरफ ग्लू की मदद से चिपकाएं और सूखने दें। सूखने के बाद रेशम के धागे में मोती पिरोएं और आखिरी में गांठ लगाकर बांध दें। अब आपकी कुंदन की राखी बनकर तैयार है।

 

  1. घर पर ऐसे बनाएं रेशम के धागे की राखी -

सामग्री - रेशम की राखी बनाने के लिए रेशम का धागा, मोती बॉल चेन, बॉल चेन, स्टोन चेन, कुंदन, फैंसी डोरी, गोल्डन कलर की माला, जंप रिंग्स, फैब्रिक ग्लू आदि।

बनाने का तरीका - सबसे पहले डोनट्स पर रेशम के धागे को ग्लू से गोलाकार चिपकाएं। सूखने के बाद डोनट में डोरी के बीच में दो जंप रिंग लगाएं। अब डोनट के किनारों पर ग्लू लगाएं और पर्ल बॉल चेन को चिपकाएं। अब चेन और डोनट के चारों ओर एक रेशम का धागा बांधें। इसके बाद डोनट्स पर गोल्डन या सिल्वर में से जो भी कलर पसंद हो चेन जोड़ें। अब रिंग में फैंसी डोरी डाले और गांठ बांध लें। इसके बाद गोल्डन छोटी बॉल्स को डालें और गांठ लगाकर बांध दे। अब आपकी रेशम की राखी तैयार हो गई।

 

  1. घर पर ऐसे बनाएं मौली या कलावा की राखी -

सामग्री - कलावा या मौली, मोती, प्लास्टिक के गणपति, रंगीन कागज और कैंची आदि।

बनाने का तरीका - कलावा या मौली से राखी बनाने के लिए मौली को सबसे पहले डबल करके मोटा कर लें। अब इसमें रंगीन मोती पिरो लें। अब प्लास्टिक के छोटे गणपति या फूल पिरो लें। छोटे गणपति आपको घर में ही शादी की पत्रिकाओं में मिल जाएंगे। ध्यान रखें गणपति बीच में हो और मोती उनके दोनों तरफ बराबर मात्रा में। अब आपकी मौली की राखी तैयार है।

 

  1. घर पर ऐसे बनाएं मोती-चावल की राखी -

सामग्री - मोती चावल की राखी बनाने के लिए आपको मोती, चावल, मोटा कपड़ा, चिपकाने के लिए फेविकोल, रेशम का धागा आदि की जरुरत होती है।

बनाने का तरीका - घर मोती-चावल की राखी बनाने के लिए सबसे पहले एक कॉटन का मोटा कपड़ा लें। इस कपड़े पर चावल के दानों को फूल के डिजाइन में फेविकोल से चिपका दें और सूखने के लिए रख दें। अब उसके ऊपर मोती वाला नग लगा दें। अब उस कपड़े को फूल वाली डिजाइन में कैंची से काट लें। इस फूल पर अब मोती और चावल वाली डिजाइन को चिपका दें। सूखने के बाद नीचे की तरफ कलाई में बांधने जितना रेशम का धागा लगा दें। अब आपकी मोती-चावल की राखी तैयार है।

 

  1. घर पर ऐसे बनाएं जरी गोटे वाली फैंसी राखी -

सामग्री - जरी गोटे वाली राखी बनाने के लिए आपको रेशम का धागा, मोती, जरी के धागे आदि की जरुरत पड़ती है।

बनाने का तरीका - जरी गोटे वाली फैंसी राखी बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक रेशमी धागे में मनचाहे रंग और आकार के मोती पिरो लें। रेशम का धागा कलाई पर बांधने जितना ही होना चाहिए। अब रेशम के धागे पर मोतियों को बीच में करते हुए दोनों किनारों पर जरी के धागे बांध दें। अब दोनों किनारों पर मोती लगा लें और गांठ बांध दें। अब आपकी जरी गोटे वाली राखी तैयार है।

ऊपर दिए इन आसान तरीकों से आप अपने घर ही अपने भाईयों के लिए खुबसूरत और फैंसी राखी बना सकती है। इन तरीकों के अलावा खुद से भी कई डिजाइन और रंगीन धागों, मोतियों को लेकर तरह-तरह की राखियां बना सकती है। 

Logged in user's profile picture




जूट की राखी बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?
जूट की राखी बनाने के लिए जूट की रंग-बिरंगी रस्सी, स्टोन, मोटा गत्ता या कागज, फेविकोल, पेंसिल, कैंची, गोलाकार कांच या कोई भी गोलाकार चपटी चीज।
घर पर कुंदन राखी के लिए क्या सामग्री चाहिए?
कुंदन की राखी बनाने के लिए गोल कुंदन, बूंद कुंदन, राउंड कांच, मखमल का कपड़ा, रंगीन बॉल चेन, गोल्ड चेन, स्टोन चेन, रंग मोती, रेशम का धागा, कपड़े पर चिपकाने वाला गोंद, कैंची आदि की जरुरत पड़ती है।
घर पर रेशम के धागे की राखी कैसे बनाएं?
सबसे पहले डोनट्स पर रेशम के धागे को ग्लू से गोलाकार चिपकाएं। सूखने के बाद डोनट में डोरी के बीच में दो जंप रिंग लगाएं। अब डोनट के किनारों पर ग्लू लगाएं और पर्ल बॉल चेन को चिपकाएं। अब चेन और डोनट के चारों ओर एक रेशम का धागा बांधें। इसके बाद डोनट्स पर गोल्डन या सिल्वर में से जो भी कलर पसंद हो चेन जोड़ें। अब रिंग में फैंसी डोरी डाले और गांठ बांध लें। इसके बाद गोल्डन छोटी बॉल्स को डालें और गांठ लगाकर बांध दे। अब आपकी रेशम की राखी तैयार हो गई।