कैरी-पुदीने की चटनी

3 minute
Read



Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

अनुराधा शर्मा

कोई भी नाश्ता या खाना बिना अच्छी चटनी के अधूरा है। और 5 मिनट से भी कम समय में उस अद्भुत स्वादिष्ट हरी चटनी को प्राप्त करने से अधिक उत्तम क्या हो सकता है? अगर आप हमारे जैसे छोटे किचन गार्डन में पुदीने के पत्ते उगाते हैं, तो यह और भी बढ़िया है, जिससे चटनी थोड़ी और ऑर्गेनिक हो जाएगी। पारंपरिक धनिये की चटनी से हटकर, खास आपके लिए पेश है एक नायाब हरी चटनी बनाने की विधि है- कैरी पुदीने की चटनी।


बनाने का समय- 5 मिनट

Ingredients for kairi pudina chutney


समाग्री
कैरी- 1

पुदीना- 50 ग्राम

हरी मिर्च (लंबी)- 3-4

हींग- 1 चुटकी

जीरा पाउडर (भुना एवं पिसा हुआ)- 1 टीस्पून

काला नमक- 1 टीस्पून

चीनी- 1 टीस्पून

पानी- 1 टेबलस्पून


बनाने की विधि
1. कैरी को छील कर टुकङों में काट लें।

2. पुदीने और हरी मिर्च को अच्छे से धो लें।

3. कैरी के टुकङों, पुदीने और हरी मिर्च को मिक्सी में डाल दें।

4. मसालों और पानी को भी मिक्सी में डाल दें।

5. अच्छे से मिश्रण को पीस लें।

delicious green chutney in a bowl topped with pudina leaves and served with mathri

आपकी चटनी तैयार है। आप इसे चाट, समोसे, परांठे इत्यादि के साथ परोस सकते हैं। आप इसके साथ सिर्फ एक मिनट में चटनी सैंडविच भी बना सकते हैं। बस एक चम्मच चटनी एक कटोरी दही में मिला कर आप बहुत ही बेहतरीन पुदीने का रायता भी बना सकते हैं।

कैसा लगी आपको यह नायाब चटनी? हमें कमैंट करके जरूर बताऎं।

Logged in user's profile picture




कैरी पुदीना की चटनी के लिए क्या सामग्री चाहिए?
समाग्री<ol><li>कैरी- 1</li><li>पुदीना- 50 ग्राम</li><li>हरी मिर्च (लंबी)- 3-4</li><li>हींग- 1 चुटकी</li><li>जीरा पाउडर (भुना एवं पिसा हुआ)- 1 टीस्पून</li><li>काला नमक- 1 टीस्पून</li><li>चीनी- 1 टीस्पून</li><li>पानी- 1 टेबलस्पून</li></ol>
हरी चटनी का प्रयोग कैसे करें?
आप इसे चाट, समोसे, परांठे इत्यादि के साथ परोस सकते हैं। आप इसके साथ सिर्फ एक मिनट में चटनी सैंडविच भी बना सकते हैं। बस एक चम्मच चटनी एक कटोरी दही में मिला कर आप बहुत ही बेहतरीन पुदीने का रायता भी बना सकते हैं।