इस तीज के त्यौहार पर यूं दिखें खास, करें ये काम

5 minute
Read



Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

‘तीज’ एक ऐसा शब्द जिसके नाम से ही महिलाओं के मन में अपने पिया के लिए अनेकों उमंगें हिलोरें लेने लगती हैं। हो भी क्यूँ न ये व्रत पति-पत्नी के अटूट प्रेम, श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक जो है। वैसे भी हमारे देश की ये ख़ासियत भी है कि यहां महिलाओं के त्योहारों में खुल कर उत्सव मनाना, दोस्तों से मिलना-जुलना, सजना-संवरना, मेंहदी लगाना, व्रतोपवास के अनुसार कहानियां कहना-सुनना, मिलजुलकर पार्टियां करना होता ही है। ऐसे में तीज का त्यौहार तो महिलाओं के लिए ख़ास ही है, तो चलिये चलते हैं इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें करते हैं-

तीन-तीज और कन्फ्यूजन

हमारे यहां तीन तरह के तीज को मनाये जाने की प्रथा है। जिसे लेकर लोगों में अक्सर ये कन्फ्यूजन होती है कि आखिर अब ये कौन सा तीज है? तो यहां आपको बताते हैं कि ये तीनों तीज श्रावण (सावन) मास से भाद्रपद मास (भादो) के बीच ही मनाया जाता है। इनके नाम हैं--

  1. हरियाली तीज
  2. कजरी तीज
  3. हरितालिका तीज

ये तीनों भले ही अलग-अलग समय मे मनाये जाते हों, लेकिन इनमें कुछ चीजों को लेकर काफ़ी समानता है जैसे-- हरियाली तीज सावन शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है, तो कजरी तीज भाद्रपद कृष्णपक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है, वहीं हरितालिका तीज भाद्रपद शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस वर्ष हरियाली तीज 19 अगस्त 2023 को है, कजरी तीज 2 सितम्बर 2023 को है और हरितालिका तीज 18 सितम्बर 2023 को है। 

इन सभी में भगवान शिव और माता पार्वती की ही पूजा का विधान है। जिसमें हरियाली तीज में तो महिलाएं कई तरह की पार्टियों का आयोजन भी करती हैं। जहां केवल महिलाएं ही सज-संवरकर शामिल होती हैं और व्रत अनुष्ठान के साथ नाचना-गाना भी करती हैं।

बात हो तीज की तो श्रृंगार अछूता क्यों रहे

  • हरियाली तीज में होने वाली पार्टियों में महिलाओं में सबसे अलग दिखने का अपना एक अलग ही क्रेज होता है। इसलिए, वे अपने कपड़ों के साथ-साथ मेकअप को भी कुछ अलग ढंग से करके अपना एक डिफ्रेंट लुक लेना चाहतीं हैं। यहां हम आपको बताएंगे की घर पर ही किस तरह मेकअप करके आप अपने पिया का मन मोह सकती हैं। 
  • सावन का महीना हमारे स्किन को ऑयली बनाता है, जिससे हमारे चेहरे पर धूल-मिट्टी चिपक जाती है। इसलिए मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को किसी अच्छे फेसवॉश या क्लींजर से क्लीन करें। 
  • सावन में स्किन ऑयली होने की वजह से अगर आप क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट इस्तेमाल करेंगी, तो चेहरा और भी ऑयली दिखने लगेगा। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप अपने मेकअप के लिए जेल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
  • इस मौसम में कोशिश करें, कि आप पाउडर ब्लश ही लगाएं, जिससे गर्मी के कारण आपका मेकअप ज्यादा चमकेगा नहीं और साथ ही बेस भी मैट रखें।
  • हमेशा मेकअप अपने आउटफिट के अनुसार ही करें। आउटफिट के अनुसार, मेकअप आपको और भी आकर्षक बनाता है।
  • मेकअप में बैलेंस जरूरी है, अगर आपकी लिपस्टिक डार्क कलर की है तो आई मेकअप हमेशा सॉफ्ट रखें। ऐसे ही अगर आई मेकअप डार्क है तो लिपस्टिक का कलर न्यूड रखें।
  • ज्यादातर महिलाएं प्राइमर का इस्तेमाल नहीं करतीं, लेकिन क्या आपको पता है कि प्राइमर इस्तेमाल न करने से आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग नहीं रहता और बहुत जल्दी खराब हो जाता है। इसलिए अगर आप चाहतीं हैं कि आपका मेकअप कुछ समय तक बना रहे तो इसके लिए प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें।
  • इन सब के बाद अब बारी आती है आपके हेयरस्टाइल की, तो जैसा की हमारे यहां तीज-त्यौहार का पारम्परिक परिधान साड़ी है, जिसे ज्यादातर महिलाएं पहनना पसंद करती हैं, तो अगर आप साड़ी पहन रहीं हैं ट्रेडिशनल बन बना लीजिये , हीं तो खुले बालों में गजरे और भी खूबसूरत लगेंगें।

क्या करें खास

  • अगर आप सम्पन हैं तो जरूरत मन्द औरतों को पूजा में उपहार देकर उनकी मदद कर सकती हैं।
  • हो सके तो उनका व्रत भी अपने साथ अपने घर पर बुलवाकर मिलकर-जुलकर कर सकती हैं।
  • इस बार पार्टियों के आयोजन की जगह किसी तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करें और इस माध्यम से भी उनकी मदद कर सकती हैं।
  • बाकी सभी सखी सहेलियों के साथ रोजमर्रा के जीवन से हट कर एक अच्छा समय व्यतीत करें। जिसमें पूजा पाठ और प्रसाद की खुशबू हो और साथ ही शिव जी की सुंदर आराधना करें।
Logged in user's profile picture