20 या 30 के दशक में निवेश करने से पहले कौन-सी बातें ध्यान में रखे

7 minute
Read

Highlights

जब आप अपना निवेश शुरु करते हैं तो आपको बहुत सारे फायदे भी दिखने लगते हैं। इसके अलावा आपको निवेश से संबंधी काफी सारी बाते समझ आने लगती है।



Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

जैसे ही आप अपनी पहली कमाई शुरु करते है तभी से आपको अपनी सेविंग के बारें में सोचना शुरु कर देना चाहिये। अगर बात की जाये एक अच्छे डिसीजन की तो ये बहुत जरूरी है कि आपको कम-से-कम 30-35 प्रतिशत हिस्सा निवेश करें। एक्सपर्ट कहते है आपको जितनी जल्दी हो सके, उतनी ही जल्दी ही निवेश शुरु करना चाहिये।

सबसे बड़ी बात ये है कि आपको निवेश बहुत ही ज्यादा सोच-समझकर करना चाहिये और साथ-ही-साथ आपको वित्तीय एजेंटों से भी पूरी तरह से बचना चाहिये।

  • पीपीएफ खाता खोलें –

बैंकों या फिर पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ खाता खोलना भी एक बहुत ही ज्यादा अच्छा तरीका है। ये आपको काफी कुछ सीखा जाता है। यहां बहुत ही अच्छी बात ये है कि सरकारी समर्थन के साथ इसमें आपको ब्याज दर भी काफी अच्छी और उच्चतम रुप में 7.1 की प्रतिशत मिल जाता है जो कि पीपीएफ को काफी ज्यादा अहम बना देता है।

सबसे बड़ी बात ये है कि आपको इसमें काफी फायदा भी मिल जाता है। ये आपको निवेश करने में भी आपको काफी मदद करता है। सबसे अच्छी बात ये हैं कि इसमे आप आसानी से 1.5 लाख रुपये और कम-से-कम 500 रुपये हर साल तक निवेश कर सकता है।

  • आपको नयी टेक्नीकस के बारे में पता होना चाहिये –

क्योकि आजकल बहुत ही तेजी से नयी चीजे आ रही हैं इसिलिये बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि आपको इन नयी टेक्निक्स के बारें में पता होना चाहिये। एक नयी जेनरेशन होने के नाते आपको पता होना चाहिये कि आप किस तरह से ज्यादा रिसर्च, स्टडी और तरह-तरह के नये टूल्स का प्रयोग कर सकते है।

coins and currency notes on a table

काफी सारे ट्रेडिंग प्लेटफार्म आपको बहुत सारे आप्शन्स के बारे में बताते है ताकि आपको चैट रुम, फाईनेशियल और एजूकेशनल वेब साइट की पूरी खबर रहें। सिर्फ टेक्नालाजी या फिर आनलाईन आप्शनस्, सोशल मीडिया और ऐप्स आपकी जानकारी बढाने में सहायक हो सकते हैं।

  • अपनी गलतियों से सीखे –

आपको ये बात गांठ बांध लेनी चाहिये कि आपके पास अभी काफी समय है सीखने के लिये और उससे समझने के लिये। आपको अपनी सक्सेस के साथ-साथ आपनी हार से भी सीखना है। ये समय आपके लिये काफी उपयोगी हो सकता है क्योंकि ये आपको आपकी गलतियां सही करने में भी काफी मदद करता है।

आप अपने इस समय को मार्केट की स्टडी के बारें में और अच्छी सी स्ट्रेजी बनाने में मदद करती है। अच्छी बात ये है की ये आपको आपकी निवेश संबंधी गलतियों से निकलने में भी मदद करती है। आपको अपने गलतियों से भी सीखना आना चाहिये।

  • मार्केट को हराने की कोशिश ना करें –

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि इवेस्टमेंट एक बहुत ही काम्पलीकेटड विषय है। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि ये आपको कामपलेक्स साल्युशन की जरूरत है। यहां पर ये समझने की जरूरत है कि आपको चीजे ज्यादा गंभीर नहीं बनानी है। कई बार लोग जल्दी से घबरा जाते है। आपको मार्केट को करीब से समझने की जरूरत है। मार्केट एक बहुत ही बड़ा विषय है और आपको इसे सीखना होगा। जितना ज्यादा आप सीखोगे, इसके बारे में उतना ही ज्यादा समझ पायेंगें।

  • हेल्थ इंश्योरेंस प्लान भी ले –

सबसे बड़ी बात ये हैं कि आप आपको अपने हेल्थ इंश्योरेंस का प्लान भी लेना चाहिये ताकि आपको किसी भी तरह के स्वास्थय से संबंधी खर्च से ना जूझना पड़ें। हेल्थ इंश्योंरेंस के लिये बहुत जरुरी है कि भुगतान के लिये किया गया प्रीमियम एक बहुत ही ज्यादा अच्छा निर्णये साबित होगा। हेल्थ प्लान लेने का एक बहुत ही ज्यादा फायदा ये भी है कि आपकी सेविंग सेफ रहेगी। हेल्थ इंशंयोरेंस से आपको काफी सारी बेकार की टेंशन से भी मुक्ति मिल जाती है।

  • सोना भी है बचत का बहुत ही ज्यादा आप्शन –

a woman putting on gold bangles

अगर बात करें सोने की बचत की तो वो एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। सबसे बड़ी बात ये हैं कि इसमें निवेश को बहुत से तरीके हैं जैसे सोने के सिक्के, गोल्ड ईटीएफ। अगर बात करें एक्सपर्ट की तो गोल्ड ईटीफ और सावरेन स्कीम बहुत ही ज्यादा अच्छी है क्योंकि इसमें किसी भी तरह की कोई चोरी का डर नहीं हैं। बड़ी बात ये है कि निवेशकों को अपने निवेश का एक बहुत ही अच्छा निवेश सोने में होना चाहिये क्योंकि उसका पोर्टफोलिया बैलेंस्ड काफी हद तक रहता है।

  • म्यूच्युअल फंड्स –

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि म्यूच्युअल फंडंस एक बहुत ही अच्छा आप्शन है जब बात आती है रिस्क माडरेट की। इसमें 100 फीसदी इक्विटी यानी शेयर मार्केट में आसानी से निवेश किया जा सकता है। इसीलये ये बताना भी बहुत जरूरी है कि इसमें आपकों रिटर्न तकरीबन 15 पर्सेट का मिल जाता है।

आप इसमें आसानी से पैसा डाल सकते है। और इसके साथ ही आराम से पैसा निकाल भी सकते है। टैक्स की बात करें तो आपको 3 साल के लांकिग पीरियड होने पर आपको सेक्शन 80 के तहत टैक्स की छूट आराम से मिल जाती है। इसके अलावा आपको शेयर मार्केट पर निर्भर होने से रिटर्न भी आसानी से घट जाता है। म्यूचुअल फंडस में कम से कम आपको 2 साल का इन्वेस्टमेंट बहुत ही ज्यादा कारगर रहता है।

  • खर्चों का हिसाब पूरा रखें –

ये बहुत ही जरूरी है कि आप अपने खर्चों का पूरा हिसाब रखें। इसके लिये आप सभी जरूरत की चीजों का भुगतान पूरी तरह से करें। 

जितना ज्यादा आप अपने खर्चों का हिसाब रखेंगें, उतना ही ज्यादा आप चीजों को अच्छे से समझने लगेगें। ये आपको ये आगे बढने के लिये भी प्रेरित करते हैं। इसके अलावा आपको काफी सारी बातें आपको अच्छी तरह से समझ में आने लगती है।

Logged in user's profile picture




क्या सोने में निवेश करना अच्छा है?
अगर बात करें सोने की बचत की तो वो एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। सबसे बड़ी बात ये हैं कि इसमें निवेश को बहुत से तरीके हैं जैसे सोने के सिक्के, गोल्ड ईटीएफ। अगर बात करें एक्सपर्ट की तो गोल्ड ईटीफ और सावरेन स्कीम बहुत ही ज्यादा अच्छी है क्योंकि इसमें किसी भी तरह की कोई चोरी का डर नहीं हैं। बड़ी बात ये है कि निवेशकों को अपने निवेश का एक बहुत ही अच्छा निवेश सोने में होना चाहिये क्योंकि उसका पोर्टफोलिया बैलेंस्ड काफी हद तक रहता है।