पार्टियों और शादियों के लिए फ्यूजन ड्रेसिंग गाइड!

6 minute
Read

Highlights फैशन का दूसरा नाम ही है दो अलग स्टाइल को मिलाकर एक नया बनाना। इस बार की शादी और पार्टी के लिए आप भी अपने लुक को हमेशा से अलग और बेहतर बना सकती हैं। इस बार ट्राई करें फ्यूजन ड्रेसिंग स्टाइल और नजर आएं सबसे खूबसूरत।

Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

ठंड का मौसम शुरु होने वाला है और इसके साथ ही शादी का मौसम भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में हम सभी को किसी न किसी शादी या पार्टी को अटेंड करना ही होता है। 

ऐसे में अगर इस बार के फ़ंक्शन के लिए आप अपने लुक को लेकर निश्चित नहीं है तो इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है। इस साल आप कुछ अलग कर सकती हैं। इस शादी सीजन में आप फ्यूजन ड्रेसिंग स्टाइल आजमा सकती हैं। 

सबसे पहले समझें कि फ्यूजन ड्रेसिंग स्टाइल का क्या मतलब होता है। दरअसल, फ्यूजन ड्रेसिंग खास तरह का स्टाइल होता है जिसमें दो अलग तरह के पहनावे को मिलाकर एक नए तरह का पोशाक बनाया जाता है। 

यकीन मानें, अगर इसे सही तरह से स्टाइल किया जाए तो यह देखने में बेहद लाजवाब लगता है। आइए देखते हैं इस शादी सीजन के लिए फ्यूजन ड्रेसिंग स्टाइल के कुछ तरीके। 

a lady in tradition wear in front of auto

शादी सीजन में ये फ्यूजन ड्रेसिंग स्टाइल करें ट्राई : - 

साड़ी को दें वेस्टर्न लुक : -

शादी में ज्यादातर साड़ी को पहली पसंद माना जाता है। लेकिन, इस बार आप अपनी साड़ी को वेस्टर्न स्टाइल में पहन सकते हैं। आमतौर पर साड़ी को जिस तरह से ड्रेप किया जाता है, वेस्टर्न लुक के लिए ड्रेपिंग के तरीके को थोड़ा बदलना होता है। 

आप साड़ी के पल्लू को खुला छोड़ने की बजाय उसे गले में स्कार्फ की तरह पहन सकती हैं। इससे साड़ी का लुक वेस्टर्न नजर आता है। वेस्टर्न लुक के लिए कमर पर बेल्ट लगाना न भूलें। 

हालांकि, अगर आप पल्लू सीधा रखती हैं तो इसके साथ आप गले में इंडियन जेवर के बदले चोकर सेट पहन सकती हैं। 

हाई नेक ब्लाउज के साथ आप ऑक्सिडाइज ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। यह आपकी सामान्य साड़ी को लुक को पूरी तरह बदल देगा। इसके अलावा साड़ी को कई अलग तरह से ड्रेप कर के आप मनचाहा लुक पा सकती हैं। 

जींस और साड़ी का मिश्रण : - 

जी हाँ, ये लुक आज कल बहुत फेमस है। पेटीकोट की बजाय आप जींस पहने और इसके बाद साड़ी को नीचे आधी मराठी स्टाइल या धोती स्टाइल में ड्रेप करें। इसके बाद पल्लू को स्टॉल की तरह कंधे पर रखे। यह लुक इंडियन और वेस्टर्न का मिश्रण है और बेहतरीन लगता है। 

जींस का कलर साड़ी से अलग रखें। ज्यादातर काले रंग की जींस सभी साड़ी पर सुंदर लगती है। आज कल स्ट्रेट पैंट भी काफी चलन में हैं। आप साड़ी को इसके साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। 

a stack of sarees

लहंगा के साथ क्रॉप टॉप करें ट्राई : - 

पार्टी के लिए ये लुक बेहद शानदार होगा। इसमें अपने भारी लहंगे के साथ आप आप कोई सिम्पल लेकिन स्टाइलिश क्रॉप टॉप का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहे तो दुपट्टा नहीं भी पहन सकती हैं। इसके अलावा लहंगा के साथ आज कल शर्ट का स्टाइल भी काफी चलन में है। 

बालों को खुला छोड़कर या जुड़ा बनाकर लुक को पूरा किया जा सकता है। गहने में भारी इयरिंग पहनकर और गले के सेट को स्किप किया जा सकता है। 

दूसरा तरीका है भारी लहंगे के साथ हाई नेक क्रॉप टॉप पहनना। इसके साथ आप प्लेन दुपट्टा पहन लें और बालों का जुड़ा बना लें। यह लुक भी काफी अच्छा लगता है।

जींस के साथ इंडियन ब्लाउज और कोट : - 

काली या नीली जींस के साथ आप लाल रंग के हेवी वर्क वाले ब्लाउज को पहन सकती हैं। इसके साथ हल्की कढ़ाई वाली ब्लेजर या कोट पहन लें और पैरों में बूट पहनें। 

आप चाहे तो मांग टीका और बिंदी भी लगा सकती हैं। इससे आपके लुक में चार चाँद लग जाएगा। याद रखें चुकिं आप कोट पहन रहीं हैं तो ब्लाउज को स्लीवलेस ही रखें। 

इस लुक के साथ खुले बाल या फिर जुड़ा दोनों ही अच्छे लगते हैं। आप अपनी इच्छा से कोई भी स्टाइल कर सकती हैं।

फेस्टिव कुर्ते के साथ प्लेन जींस : -

ये लुक तो आपको अपने आस-पास भी देखने को मिल जाता होगा। लेकिन, शादी या पार्टी के लिए आपको इसे खास बनाना होगा। इसके लिए अच्छी कढ़ाई वाला कुर्ता लें और इसे रिप्ड जींस के साथ स्टाइल करें। कुर्ता स्लीवलेस या फूल स्लीव दोनों तरह का ले सकती हैं। पैरों में जयपुरी जुती पहनें और बिंदी लगा लें। लाइट मेकअप और ऑक्सिडाइज ज्वेलरी के साथ लुक को पूरा करें। 

a Banarasi saree

शॉर्ट्स के साथ इंडियन ब्लाउज : - 

दुल्हन के मेकअप लुक में आपने इसे कई बार इसे देखा होगा। हाल की फिल्म एक विलेन रिटर्न में तारा ने इस लुक को पूरी फिल्म में कैरी किया है। इसके लिए आपको शॉर्ट्स लेने हैं, लेकिन शॉर्ट्स को इंडियन टच देना है। 

इसके बाद इंडियन ब्लाउज जिसमें काम किया हो उसके साथ इसे स्टाइल करना है। आप चाहे तो इसके ऊपर ब्लेजर, वेस्टर्न जैकेट कुछ भी कैरी कर सकती हैं। बिंदी लगाना न भूलें क्योंकि बिंदी से फ्यूजन वाले लुक में जान आ जाती है। 

सारांश 

फैशन का दूसरा नाम ही है दो अलग स्टाइल को मिलाकर एक नया बनाना। इस बार की शादी और पार्टी के लिए आप भी अपने लुक को हमेशा से अलग और बेहतर बना सकती हैं। इस बार ट्राई करें फ्यूजन ड्रेसिंग स्टाइल और नजर आएं सबसे खूबसूरत।

Logged in user's profile picture




साड़ी को वेस्टर्न लुक कैसे दें?
आप साड़ी के पल्लू को खुला छोड़ने की बजाय उसे गले में स्कार्फ की तरह पहन सकती हैं। इससे साड़ी का लुक वेस्टर्न नजर आता है। वेस्टर्न लुक के लिए कमर पर बेल्ट लगाना न भूलें।
जीन्स साड़ी का कॉम्बो कैसे बनाएं?
पेटीकोट की बजाय आप जींस पहने और इसके बाद साड़ी को नीचे आधी मराठी स्टाइल या धोती स्टाइल में ड्रेप करें। इसके बाद पल्लू को स्टॉल की तरह कंधे पर रखे। यह लुक इंडियन और वेस्टर्न का मिश्रण है और बेहतरीन लगता है।