भारत में बजट डेस्टिनेशन वेडिंग्स के लिए 8 सबसे खूबसूरत जगह!

6 minute
Read

Highlights अगर आप भी डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना देख रहें हैं तो उदयपुर, जयपुर, गोवा, अंडमान जैसी खूबसूरत जगहों को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। चाहे आपको पहाड़ पसंद हो या समंदर या नदी-झील या फिर पेड़-पौधे, आपकी पसंद से जुड़ी देश में हर तरह की जगहें हैं, जो आपकी शादी को और भी यादगार बना देंगी।

Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

बीते कुछ सालों से शादी मात्र एक दिन में खत्म होने वाला फ़ंक्शन नहीं रह गया है। शादी अब एक लंबे त्योहार की तरह प्लान किया जाने लगा है, जिसमें प्री-वेडिंग शूट से लेकर डेस्टिनेशन वेडिंग तक किया जाता है। 

डेस्टिनेशन वेडिंग किसी भी कपल के लिए एक सपने की तरह होता है। सपनों में देखी जाने वाली वो परफेक्ट जगह, जहां दो लोग ताउम्र एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाते हैं। 

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आप भारत के बाहर भी जा सकते हैं, लेकिन जब खुद के देश में स्वर्ग-सी सुंदर जगहें हों तो बाहर जाने की भला क्या जरूरत है। 

अगर आपकी भी शादी नजदीक है, या तय होने वाली है या फिर आप भविष्य में अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना देख रहें हैं तो आज हम आपके काम की चीज लेकर आएं हैं। 

नीचे देखें भारत में बजट डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे खूबसूरत 10 जगहें, जहां की वादियाँ आपको मदहोश कर जाएंगी। 

Marriage décor

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भारत की सबसे खूबसूरत 8 जगहें : - 

आगरा : - 

दुनिया के सात अजूबों में से आगरा  का ताजमहल भी एक है। ताज महल यानि प्यार की निशानी! आपकी शादी के लिए लिस्ट में सबसे पहले है आग्रा, क्योंकि इससे खूबसूरत जगह प्यार के लिए कोई हो ही नहीं सकती है। 

आगरा टूरिज़्म के नजरिए से जितना मशहूर है, उतना ही शादी के नजरिए से भी है। आग्रा में कई खूबसूरत होटल और वेडिंग प्लेस हैं, जिन्हें आप बुक कर के अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकते हैं। 

केरला : - 

केरला को भगवान का घर माना जाता है। इसका कारण है केरला की खूबसूरत झीलें, पहाड़ और वादियाँ! अगर आप अपनी शादी प्रकृति के बीच रहकर करना चाहते हैं तो केरला एक बेहतरीन विकल्प है। 

केरला पूरी तरह से पेड़-पौधों से भरा हुआ है। इसके साथ ही यहाँ कई खूबसूरत होटल और वेडिंग हॉल हैं, जहां आप अपनी वेडिंग प्लान कर सकते हैं। केरला के कोवालम में हर साल कई शादियाँ होती हैं। 

destination wedding in Kerala

मसूरी : - 

अगर आप शादी पहाड़ों के बीच कर चाहते हैं तो मसूरी एक बेहतरीन विकल्प है। मसूरी चारों तरफ से पहाड़ों से घिरी हुई ठंडी जगह है। पहाड़ों के बीच आप अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए यहाँ मौजूद किसी भी अच्छी वेडिंग प्लेस को चुन सकते हैं। 

ऋषिकेश : - 

ऋषिकेश की हवा में ही भगवान का एहसास है। गंगा नदी की शांत और चंचल लहरें, मंदिर से आती घंटियों की पवित्र ध्वनि आपकी शादी में चार चाँद लगा देंगी। 

ऋषिकेश में आप चाहे तो किसी होटल या हॉल को भी बुक कर सकते हैं या फिर आप गंगा नदी के सामने ही आपनी शादी प्लान कर सकते हैं। 

गोवा : - 

अगर आपको समंदर या पार्टी पसंद है तो आपकी शादी के लिए गोवा एक परफेक्ट जगह होगी। गोवा में आप बीच के सामने शादी कर सकते हैं। अगर आपको पार्टी पसंद है तो रात को आप बीच पार्टी भी रख सकते हैं। हालांकि,  अगर आपको शोर-गुल कम पसंद है तो आप बीच पर ही एक सिम्पल लेकिन बेहद खूबसूरत वेडिंग प्लान कर सकते हैं। गोवा में कई वेडिंग प्लानर्स हैं, जो आपके हिसाब से आपकी शादी को मैनेज में मदद करेंगे। 

Destination wedding in  goa

अंडमान और निकोबार : - 

अंडमान और निकोबार टूरिज़्म के लिए काफी फेमस है। यहाँ मौजूद समंदर का साफ पानी, सुनहरी रेत और नीला आसमान आपकी शादी को और भी खास बना सकता है। अंडमान का हेवलॉक आइलैंड (havelock island) शादी के लिए परफेक्ट जगह हो सकती है।

अगर आपको डेस्टिनेशन वेडिंग समंदर के पास करनी है तो अंडमान और निकोबार अपनी वेडिंग लिस्ट की जगहों में जरूर शामिल करें।

जयपुर : -

गुलाबी शहर यानि पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर शहर काफी राजशाही एहसास से घिरा हुआ है। यहाँ कई मशहूर स्मारक है जो आपकी शादी में एक रॉयल टच देंगे। 

अगर आप शाही अंदाज में शादी करना चाहते हैं तो जयपुर, भारत के सबसे खूबसूरत और शाही जगहों में से एक है। 

उदयपुर : - 

सभी शादी की जगहों में से उदयपुर को सबसे ऊपर माना जाता है। देशभर में हर साल हजारों शादियाँ यहाँ होती हैं। उदयपुर की हवाओं में ही शादी का एक अलग एहसास होता है। खुले आसामान के नीचे और कई खूबसूरत झील के सामने आप यहाँ शादी कर सकते हैं। वेडिंग प्लानर की मदद से आप यहाँ अपनी ड्रीम वेडिंग प्लान कर सकते हैं। वैसे यहाँ के के लीला पैलेस में हर साल कई शादियाँ होती हैं। 

destination wedding in Udaipur

सारांश 

भारत देश में कई खूबसूरत जगहें हैं, जो सिर्फ घूमने के लिए ही नहीं बल्कि शादी के लिए बेस्ट विकल्प है। अगर आप भी डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना देख रहें हैं तो उदयपुर, जयपुर, गोवा, अंडमान जैसी खूबसूरत जगहों को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। 

चाहे आपको पहाड़ पसंद हो या समंदर या नदी-झील या फिर पेड़-पौधे, आपकी पसंद से जुड़ी देश में हर तरह की जगहें हैं, जो आपकी शादी को और भी यादगार बना देंगी। 

ऊपर दिए गए विकल्प के अलावा आप दिल्ली, मथुरा, मदुरई, शिमला, गुजरात, अलीबाग, जोधपुर, अमृतसर और मुंबई जैसी जगहों को भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुन सकते हैं।

Logged in user's profile picture




क्या गोवा डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए अच्छा है?
अगर आपको समंदर या पार्टी पसंद है तो आपकी शादी के लिए गोवा एक परफेक्ट जगह होगी। गोवा में आप बीच के सामने शादी कर सकते हैं। अगर आपको पार्टी पसंद है तो रात को आप बीच पार्टी भी रख सकते हैं। हालांकि,  अगर आपको शोर-गुल कम पसंद है तो आप बीच पर ही एक सिम्पल लेकिन बेहद खूबसूरत वेडिंग प्लान कर सकते हैं। गोवा में कई वेडिंग प्लानर्स हैं, जो आपके हिसाब से आपकी शादी को मैनेज में मदद करेंगे।
अंडमान निकोबार डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कैसे है?
अंडमान और निकोबार टूरिज़्म के लिए काफी फेमस है। यहाँ मौजूद समंदर का साफ पानी, सुनहरी रेत और नीला आसमान आपकी शादी को और भी खास बना सकता है। अंडमान का हेवलॉक आइलैंड (havelock island) शादी के लिए परफेक्ट जगह हो सकती है।
शादी के लिए उदयपुर कैसी जगह है?
सभी शादी की जगहों में से उदयपुर को सबसे ऊपर माना जाता है। देशभर में हर साल हजारों शादियाँ यहाँ होती हैं। उदयपुर की हवाओं में ही शादी का एक अलग एहसास होता है। खुले आसामान के नीचे और कई खूबसूरत झील के सामने आप यहाँ शादी कर सकते हैं। वेडिंग प्लानर की मदद से आप यहाँ अपनी ड्रीम वेडिंग प्लान कर सकते हैं। वैसे यहाँ के के लीला पैलेस में हर साल कई शादियाँ होती हैं।