शादी के बाद करियर और नौकरी? कुछ सलाह और नौकरी के प्रकार के सुझाव

6 minute
Read



Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

जब बात आती है शादी और करियर की तो युवा अक्सर बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज हो जाते हैं।

महिलाओं को लगता है कि शादी के बाद शायद उन्हें अपने अरमानों को छोडना होगा, लेकिन ये जरूरी नहीं है। आपको ये समझना बहुत ही ज्यादा जरूरी है आपका बेहतरीन और उज्जवल करियर आपके लिये बहुत जरुरी है।

सबसे बड़ी बात ये है कि आपको एक अच्छा जीवनसाथी चुनने की ताकि आप अपनी इच्छा को उसके सामने रखें तो वह उसका सम्मान कर सके।

आपको अपनी शादी का फैसला बहुत ही ज्यादा सोच-समझकर करना चाहिये।

एक अच्छा जीवनसाथी आपके करियर को सही दिशा में बहुत ही ज्यादा मदद करेंगा। वो उसमें कभी भी रुकावट नहीं बनेगा।

  • शादी के बाद करियर –

बहुत सी औरतों को लगता है कि शादी के बाद करियर बिल्कुल भी नहीं रहता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अब तो शादी के बाद भी आप कई तरह से अपने करियर को ऊचाईयों को लेकर जा सकते हैं। ऐसी बहुत से वर्क फ्राम हाम वाले आप्शन हैं जिन्हें चुनकर आप अपने करियर को नई ऊचाईयों पर ले जा सकते हैं –

a lady chewing the pen while thinking something

  • कंटेट राईटिंग – क्या आप अच्छा लिख सकते हैं तो फिर कंटेट राईटिंग एक सबसे अच्छा माध्यम हैं शादी के बाद भी अपना सुनहरा करियर बनाने की। अब तो ऐसे हजारों माध्यम हैं जिनकों चुनकर आप अपनी राईटिगं से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
  • वेब डेवलेपर -  और इस फिल्ड की तो बात ही क्या करें क्योंकि इसमें तो अच्छा खासा पैसा है। आजकल तो हर कंपनी को वेब डेवलेपर चाहिये होता है और इसलिये कहा जा सकता है कि वेब डेवलेपर में काफी अच्छी सफलता पा सकते हैं।
  • वेब डिजाइनर –     इसके अलावा वेब डिजाइनर भी एक अच्छा खासी फिल्ड है और इसमें भी अच्छे और स्कील्ड लोगों की जरुरत हैं। औऱ इसमें काफी अच्छा खासा पैसा भी कमाया जा सकता है । चाहें आप घर से काम करना चाहें या फिर आफिस जाकर, इसमें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने वाली है।
  • ट्रांसलेटर – अगर आपको ट्रांसलेटर संबंधी काम अच्छे लगते हैं तो आप ट्रांसलेटर की पोस्ट पर भी काम कर सकते हैं। इंटरनेट की दुनिया में ट्रांसलेटर की महत्तवता को बिल्कुल भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
  • एच आर – ऐसा नहीं है कि अगर आप घर बैठे है तो एच आर जैसी नौकरी नहीं कर सकती है। अब काफी कंपनीया एच आर जैसी जाब्स पोस्ट भी निकालती है जिसमे घर से बैठ कर काम किया जा सकता हैं।

 

  • अपने पति और ससुराल वालों से बात करनी चाहिये -

ये बात बहुत सी लड़कियां इग्नोर कर देती है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिये। आपको अपने पति और ससुराल वालों से बात करनी चाहिये। ये ना सोचे कि वो लोग बुरा मान जायेंगें क्योंकि बात करने से ही बात साफ होगीं। अगर आप करियर ओरिएंटेड हैं और शादी को बाद अपनी नौकरी नहीं छोडना चाहती हैं तो आपको इस बारे में खुल कर बात कर लेनी चाहिये ताकि आप सही तरीके अपने जीवन का निर्णय ले सके।

  • खुद पर भरोसा रखें –

सबसे पहले आपको खुद पर भरोसा रखें। आपको खुद से खुश रहना सीखना चाहिये। वैसे तो अब महिलाओं की सोच में काफी ज्यादा बदलावा आ गया है। और सबसे बड़ी बात ये है कि आपको अपने करियर को गंभीरता से लेना चाहिये। लेकिन आज भी बहुत सी महिलाएँ ऐसी है जो शादी के बाद अपनी नौकरी को करने का मतलब ये समझती है कि शायद इससे वो अपने परिवार की उम्मीदों पर खरा ना उतरे। लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि आजकल महिलाओं को अपने पैरो पर खड़ा होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है।

शादी, नौकरी और सलाह –

शादी एक बहुत ही अच्छा बंधन है और इस बात में बिल्कुल भी दो राय नहीं है। लेकिन ये और भी ज्यादा खुबसूरत हो जाता है जब आपको एक अच्छा जीवनसाथी मिल जाये तो। आज के समय में अपने पैरो पर खड़ा होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है और इस बात से इंकार नहीं किया सकता है।

  • सबसे पहली बात ये है कि शादी और नौकरी दोनों ही बातें साथ-साथ चल सकती है और इस बात में कोई शक नहीं है। आपको ध्यान देना है कि आप किस तरह से अपनी लाईफ को आगे लेकर जाना चाहती है। जब बात आती है शादी और काम दोनों को साथ करने की तो आपको ध्यान देना है कि आप संयम से काम लें।
  • जितना ज्यादा आप चीजों को बात करके सुलझाने में सहायता करेंगी, उतना ही आपके लिये अच्छा रहेगा। आप इस बात से ये भी समझ सकते हैं की आप बात करना और एक-दूसरे को समझना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
  • ध्यान रहें की आप किसी भी तरह से अपने किसी भी प्रकार के अधिकारों का हनन ना होने दें। ये अच्छी बात है की आप अपने करियर के प्रति आश्वस्त रहें लेकिन इसके साथ ही आपको ये भी पता होना चाहिये कि आपका परिवार भी आपकी प्राथमिकता है और दोनों में संतुलन होना बहुत ही जरुरी है।
  • जब भी आप अपने काम से संबंधित कोई फैसला लें तो ध्यान रखें कि आप अपने परिवार और पति को भी उससे अवगत कराते रहे क्योंकि इससे पारदर्शिता बनी रहती है। जितनी ज्यादा पारदर्शिता बनी रहती है उतनी ही ज्यादा चीजें आसान रहती है।

परिवार और काम कोई बहुत ही ज्यादा काम्पलीकेटड टापिक नहीं है लेकिन बस थोड़े सा संयम रखने की जरुरत है। अगर दोनों लोग समझदारी से काम लें तो चीजे आसान हो जाती है। ये समझना बहुत ही जरूरी है कि काम करना भी शादी करना जितना ही आसान है। आजकल ये बहुत ही जरूरी है कि दोनों पति-पत्नी मिलकर कमायें और अपने जिंदगी की गाड़ी को एक सही मंजिल पर ले जायें। 

और अंत में –

और अंत में ये कहा जा सकता है कि जब आपको एक अच्छा पार्टनर मिलता है तो शादी और काम दोनों एक साथ किये जा सकते हैं। सबसे बड़ी बात ये हैं कि आपको एक-दूसरे को समझना चाहिये। आप जितना ज्यादा एक-दूसरे को समझेगें, उतना ही जिंदगीं आसान होगी।

 

Logged in user's profile picture




वर्क फ्रॉम होम के लिए वेब डिज़ाइनर की फील्ड कैसी है?
वेब डिजाइनर भी एक अच्छा खासी फिल्ड है और इसमें भी अच्छे और स्कील्ड लोगों की जरुरत हैं। औऱ इसमें काफी अच्छा खासा पैसा भी कमाया जा सकता है । चाहें आप घर से काम करना चाहें या फिर आफिस जाकर, इसमें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने वाली है।
क्या एच आर की नौकरी घर बैठे की जा सकती है?
ऐसा नहीं है कि अगर आप घर बैठे है तो एच आर जैसी नौकरी नहीं कर सकती है। अब काफी कंपनीया एच आर जैसी जाब्स पोस्ट भी निकालती है जिसमे घर से बैठ कर काम किया जा सकता हैं।
खुद पर भरोसा रखना महिलाओं के लिए कितना ज़रूरी है?
सबसे पहले आपको खुद पर भरोसा रखें। आपको खुद से खुश रहना सीखना चाहिये। वैसे तो अब महिलाओं की सोच में काफी ज्यादा बदलावा आ गया है। और सबसे बड़ी बात ये है कि आपको अपने करियर को गंभीरता से लेना चाहिये। लेकिन आज भी बहुत सी महिलाएँ ऐसी है जो शादी के बाद अपनी नौकरी को करने का मतलब ये समझती है कि शायद इससे वो अपने परिवार की उम्मीदों पर खरा ना उतरे। लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि आजकल महिलाओं को अपने पैरो पर खड़ा होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है।