Teacher’s Day 2023: हर साल इन खास तरीकों से मनाएं शिक्षक दिवस

6 minute
Read



Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

पूरे देश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाएगा। टीचर्स अपने स्टूडेंट्स के लिए पूरे साल मेहनत करते हैं, ताकि वह भविष्य में वह कुछ कर सके। टीचर्स डे का इंतजार साल भर सभी को रहता है। स्टूडेंट्स के भविष्य को संवारने के लिए टीचर्स का अहसान तो हम कभी नहीं उतार सकते हैं। हमारे परिवार के बाद, टीचर्स का गाइडेंस ही हमें जिंदगी के दूसरे पढ़ाव पर लेकर जाते हैं। वे बहुत छोटी उम्र से ही हमारा हाथ पकड़े रहते हैं, बहुत पेशेंस के साथ, हमें सिखाते हैं और इंडिपेंडेंड बनाते हैं। 

‘टीचर्स डे’ का इतिहास 

‘टीचर्स डे’ देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। हम सभी भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को जानते हैं जो स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे। उनका जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के एक छोटे से शहर थिरुट्टानी में हुआ था। उनकी गिनती 20वीं सदी के भारत के सबसे प्रमुख विद्वानों में की जाती है। वह कई भारतीय और इंटरनेशनल कॉलेजों में प्रोफेसर के रूप में भी काम कर चुके हैं, जहां से उन्हें एक पहचान मिली। भारत के राष्ट्रपति बनने के बाद उनके कुछ दोस्तों और स्टूडेंट्स ने उनसे अनुरोध किया था, कि वे उन्हें 5 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाने की अनुमति दें। हालांकि, उनका कहना था कि 5 सितंबर को उनका जन्मदिन मनाने के बजाय अगर वे इस दिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाते हैं तो उन्हें और अच्छा लगेगा। तभी से उनके जन्मदिन को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। 5 सितंबर 1962 को भारत में पहला ‘शिक्षक दिवस’ मनाया गया था। आइए जानते हैं, इस ब्लॉग में, हम टीचर्स डे सेलिब्रेट करने के कुछ खास तरीकों के बारे में।

हैंडमेड कार्ड बनाएं

आप अपने टीचर के लिए एक हैंडमेड कार्ड बनाएं। आप इस कार्ड को अच्छे से डेकोरेट कर सकते हैं, साथ ही उसमें टीचर के लिए एक मैसेज लिख सकते हैं, जिसमें आप उनकी मेहनत, गाइडेंस और प्यार के लिए उन्हें थैंक यू बोलें। अपने स्टूडेंट्स के इस तरह के गिफ्ट को टीचर्स बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और याद के तौर पर काफी सालों तक अपने पास संभाल के रखते हैं।

क्लास डेकोरेट करें

टीचर्स डे के मौके पर आप कोई खूबसूरत सी थीम प्लान करके अपने क्लासरूम को सजा सकते हैं। इसके लिए आप पूरी क्लास की हेल्प लें, डेकोशेन में आप अपनी टीचर के साथ कूछ याददार फोटोज़ का कोलाज बनाकर भी लगा सकते हैं। कलरफुल डेकोरेशन आपकी टीचर को बहूत पसंद आएगी। 

अपने टीचर्स लिए एक पार्टी प्लान करें

कई स्कूलों में पेरेंट्स भी इसमें आपका साथ दे सकते हैं। आप इस खास मौके पर अपने माता-पिता के साथ मिलकर एक स्पेशल वेलकम पार्टी अपने टीचर्स के लिए प्लान कर सकते हैं। इस प्रोग्राम में, टीचर को उनके गाइडेंस के लिए थैंक यू कहने का ये बहूत अच्छा मौका है। इस दौरान आप थोड़ा फूड रिफ्रेशमेंट, सॉन्ग और डांस परफॉमेंस के साथ अपने टीचर के लिए एक स्पीच भी तैयार कर सकते हैं।

अपने टीचर से मिलें

हर किसी का स्कूल में कोई एक फेवरेट टीचर होता है। आप इस दौरान अपने फेवरेट टीचर से जाकर पर्सनली मिलें, अपने भविष्य के लिए उन्हें थैंक यू कहना न भूलें। ये अपने टीचर को स्पेशल फील कराने का एक बहुत अच्छा मौका है, उन्होंने आपके जीवन और करियर कैसे शक्तिशाली प्रभाव डाला है, ये सभी बातें उन्हें बताएं।  

अपने टीचर की तरह लुक करें

घर के बाद करीब आधा दिन हम अपने स्कूल में बिताते हैं। ऐसे में, टीचर और स्टूडेंट दोनों ही एक दूसरे के बहुत करीब होते हैं। टीचर कैसे कपड़े पहनते हैं, कैसे लुक रखते हैं और कैसे बात करते हैं, ये उनके स्टूडेंट को बखूबी पता होता है। इस टीचर्स डे पर आप अपने टीचर के ‘लुक अ लाइक’ बन सकते हैं। ये आपके टीचर को बहुत खुश भी करेगा और अपने स्कूल के सफर में आपकी एक नई खूबसूरत याद भी जुड़ जाएगी।  

फोटो कोलाज के साथ एक ब्यूटीफुल वीडियो बनाएं

स्कूल में हर ओकेशन पर कोई न कोई खास प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है। आप पॉट लक, एनवल फंक्शन, एग्जीबिशन की अच्छी याददार फोटोज़ और वीडियोज़ को मिलाकर एक कोलाज वीडियो बना सकते हैं। अगर आपके पास अपने टीचर के साथ कोई तस्वीर नहीं है, तो आप स्कूल की मैग्जीन या फिर उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल का सहारा ले सकते हैं।   

क्रिएटिव गिफ्ट

क्लास में आपको हर तरह का टैलेंट मिल जाएगा। आप टीचर्स डे के मौके पर उन्हें कोई खास क्रिएटिव गिफ्ट दे सकते हैं। जिसमें कैरिकेचर या टीचर का स्कैच, हैंडमेड कार्ड और कोलाज शामिल है।

टीचर्स डे पर स्पीच तैयार करें

पूरे साल भर आपके टीचर आप पर अपना वक्त देते हैं, उनके स्टूडेंट आगे चलकर उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ें, इसके लिए उनपर बहुत मेहनत करते हैं, करियर के लिए उन्हें गाइट करते हैं और एक अच्छा इंसान बनाते हैं। अपने टीचर के इस गाइडेंस और प्यार के लिए उन्हें थैंक यू कहना का ये बहुत अच्छा मौका है। आप उनके लिए एक स्पीच तैयार करें। 

Logged in user's profile picture