करियर को आगे बढ़ाने के लिए टिप्स

10 minute
Read



Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

सपने कई तरह के होते हैं। हालांकि, करियर में आगे बढ़ने का सपना हर किसी के लिए सबसे खास होता है। आपके परिवार के लोग, दोस्त, शिक्षक आपको करियर ऑप्शन चुनने में मदद कर सकते हैं, लेकिन उस करियर के लिए मेहनत और टाइम मैनेजमेंट कैसे करना है, इसके बारे में कोई सुझाव नहीं दे पाता।

अगर टाइम मैनेजमेंट अच्छी तरह किया जाए तो साधारण सा दिखने वाला करियर ऑप्शन भी आपको जिंदगी में काफी आगे कर सकता है। 

आमतौर पर दसवीं की परीक्षा के बाद से ही स्टूडेंट करियर को लेकर सीरियस होने लगते हैं। आप इंजीनियरिंग, मेडिकल, सरकारी नौकरी या फिर किसी अन्य क्षेत्र की तैयारी करने में जुटे हों, जब तक आपको टाइम मैनेजमेंट की समझ नहीं होगी, आप बेहतर ढंग से तैयारी नहीं कर पाएंगे।

आज आपको हम बताएंगे कि किस तरह आप अपना करियर चुन सकते हैं और कैसे आप टाइम मैनेज कर के अपनी पढ़ाई और करियर को सफलता की बुलंदियों पर ले जा सकते हैं। सबसे पहले करियर के चुनाव और फिर पढ़ाई को क्रमबध करने के लिए कुछ टिप्स के बारे में जानते हैं।

कैसे चुनें अपना करियर? 

करियर शब्द जिंदगी का एक बेहद जरूरी शब्द होता है। यूं कहें तो आपकी पूरी जिंदगी इस शब्द पर निर्भर करती है। जैसा आपका करियर होगा वैसी ही आपकी जिंदगी होगी। करियर के चुनाव में ये पांच टिप्स आपको आगे लेकर जा सकते हैं।

करियर को आगे बढ़ाने के लिए ये पांच टिप्स ध्यान में रखें : 

जो पसंद है, उसे अपना करियर चुनें : - हर इंसान को किसी खास चीज में दिलचस्पी जरूर होती है। बेहद जरूरी है कि आप करियर वैसा ही चुनें जिसे आप एन्जॉय कर सके। क्योंकि जिसे आप एन्जॉय करेंगे, उसी में सफल भी नहीं होंगे। करियर डांस, सिंगिंग, आर्ट्स, पेंटिंग, हिस्ट्री किसी भी चीज में चुना सकता है।

दबाव में आकर करियर का फैसला न करें : -  भारत में अक्सर बच्चे माँ-बाप या रिश्तेदारों की दवाब में आकर करियर विकल्प चुनते हैं। ऐसा करने से आपका वक्त और पैसे दोनों बर्बाद होंगे। यहाँ तक की किसी दोस्त ने अगर किसी करियर ऑप्शन को चुना है तो जरूरी नहीं है कि वह ऑप्शन आपके लिए भी अच्छा ही होगा। बेहतर होगा कि किसी को देखकर अपने करियर का फैसला न लें।

समझें आपके लिए जरूरी क्या है : - कुछ करियर विकल्प में अच्छे पैसे मिलते हैं और कुछ में नहीं है। हो सकता है आपको जो करियर पसंद है उसमें पैसा न हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप उसे छोड़ दें। आप उससे मिलता-जुलता करियर विकल्प चुनकर आपने पैशन को भी फॉलो कर सकते हैं। जैसे अगर आपको स्पोर्ट्स में दिलचस्पी है और आप स्पोर्ट्स में आगे नहीं बढ़ सकते तो आप स्पोर्ट्स न्यूज एंकर या स्पोर्ट्स स्टोरी राइटर भी बन सकते हैं।

आपका आत्मविश्वास करियर में आपको आगे ले जाएगा : - आप जो भी फैसला लेते हैं उसे पूरे आत्मविश्वास से लें और उसपर अमल करें। मन में किसी तरह की उलझन आपको अपने करियर को लेकर कंफ्यूज कर सकती है।

हमेशा अपने आप को याद दिलाएं कि आपने जो चुना है उसका कारण क्या है। ऐसे में आपको हमेशा अपने करियर में अपार संभावनाएं नजर आएंगी।

कड़ी मेहनत है करियर का दिल : - कड़ी मेहनत के बिना कुछ भी हासिल कर पाना नामुमकिन है। आप जो अपने लिए करियर के रूप में ठीक समझते हैं, उसके लिए मेहनत करें। ऐसा नहीं होगा कि आप कुछ सोचेंगे और वो खुद चलकर आपके पास आएगा। किसी चीज को आपने के लिए आपको भरपूर कोशिश करनी होगी।


करियर को आगे बढ़ाने की तैयारी-

याद रखें सबके पास 24 घंटे ही होते हैं : - 24 घंटे आपको हर दिन मिलते हैं। इन 24 घंटे में से आपको अपने करियर के लिए कितने घंटे खर्च करने हैं, ये निर्धारित करना आपका काम है। शुरू-शुरू में सबको जोश होता है और लोग रात-रात भर जागकर पढ़ने लगते हैं और बाद में एक घंटा निकालना भी मुश्किल लगने लगता है।

ऐसा करने से आपको बचना चाहिए। आपको जो करना है वो हमेशा के लिए करना है। नियम अपनी सुविधानुसार ही बनाएं। नियम ऐसे हों, जिसे आप लंबे समय तक आसानी से फॉलो कर सकें। आप एक रूटीन की मदद ले सकते हैं। अपनी दिनचर्या के सभी जरूरी काम के साथ उस रूटीन में अपनी पढ़ाई को भी शामिल करें। पढ़ाई के लिए थोड़ा ज्यादा समय निकालें। आज की गई थोड़ी ज्यादा मेहनत, कल आपको आराम दिलाएगी।

ध्यान लगाने की आदत लगाएं : -  शांत मन से पढ़ाई के लिए बैठना ये सिर्फ सोचने में आसान लगता है। लेकिन, जब आप पढ़ने बैठते हैं तो मन कभी यहां तो कभी वहां भटकने लगता है। मन को एकाग्र रखना बेहद जरूरी है तभी आप सही ढंग से पढ़ाई कर पाएंगे। हर सुबह थोड़ी देर ध्यान करने की आदत लगाएं, इससे एकाग्रता बढ़ेगी और पढ़ाई करने के लिए आप लंबी देर बैठ पाएंगे।

अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करें : - जरूरी नहीं है कि आपका करियर पढ़ाई ही हो, आप खेल, आर्ट्स को भी अपने करियर विकल्प के रूप में चुन सकते हैं। अगर आपने कोई करियर चुना है तो बेशक उससे जुड़ी बारीकियों पर आपका ध्यान होगा। ऐसे में अपने लिए हर रोज एक लक्ष्य निर्धारित करें, उसे पूरा करने का पूरा प्रयास भी करें और जब वह लक्ष्य पूरा हो जाए तो खुद को ट्रीट देना न भूलें। यह तरीका खुद को आत्मविश्वास से भरने के लिए बेहतरीन होता है। आप हर दिन, हर सप्ताह और हर महीने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं।

जो कठिन है उसे आसान बनाएं :-  करियर में असफल होने का सबसे बड़ा कारण होता है कि आपको जो कठिन लगता है अक्सर आप उसे करने से बचते हैं। जबकि आपको बिल्कुल इसका उलटा करना है। अगर आपको कोई विषय कठिन लगता है तो सबसे ज्यादा समय देकर, उसे आसान बनाएं। इस तरह आपको जो कठिन लगता है वो सबसे आसान लगने लगेगा।

निश्चित करें कोई समय : -  रूटीन से कोई काम करना बहुत ही अच्छी आदत होती है। कोशिश करें कि आप पढ़ाई के लिए एक समय सुनिश्चित कर लें। ऐसे में आपको महसूस होगा कि आप एक-एक करके अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहें हैं, दिनभर अन्य कामों में उलझे रहने से पढ़ाई के लिए बीच-बीच में से समय निकालना पड़ता है। ऐसा करने से आपको आपकी तैयारी का खुद पता नहीं होगा। मन शांत न होने के कारण आप अपना पढ़ा हुआ सब भूल भी सकते हैं।

निश्चित करें कोई जगह : - खेल के लिए पसंदीदा मैदान, पढ़ाई के लिए एकांत कमरा या लाइब्रेरी किसे पसंद नहीं होती। इसी तरह आप भी तय करें आपको अपनी पढ़ाई या तैयारी सबसे ज्यादा कहां करना पसंद है। अगर आप अपने मनपसंद जगह पर पढ़ाई करते हैं तो आपका मन नहीं भटकेगा और तैयारी बेहतर ढंग से हो पाएगी।

खाना और नींद भी है जरूरी : - करियर आगे तभी बढ़ सकता है, जब आप स्वस्थ रहेंगे। मेहनत करने का मतलब नींद और भूख से समझौता करना नहीं होता। पढ़ाई के साथ-साथ खाना और भरपूर नींद भी बेहद जरूरी है। पढ़ाई से पहले खाना खाकर बैठें और साथ में एक पानी की बोतल रखें। ऐसे में आपको बार-बार खाना खाने या पानी पीने के लिए उठना नहीं पड़ेगा।

खुद की लें परीक्षा : - मुख्य एग्जाम से पहले खुद की बार-बार परीक्षा लें। हर सप्ताह या महीने में आपने जो कुछ भी सीखा उसमें से आपको कितना याद है ये सुनिश्चित हो जाएगा। ऐसा करने से, साथ-साथ आपका रिवीजन भी होता रहेगा।

खाली समय का उपयोग करें : - करियर को लेकर सीरियस होना चाहते हैं तो खाली समय का उपयोग करना सीखें। मान लें अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो खाली समय में अखबार पढ़ें, टीवी या स्मार्ट फोन पर न्यूज सुनें या पढ़ें। आप अपने घर वालों के साथ एक क्विज़ प्रतियोगिता भी रख सकते हैं। ऐसा करने से आपको पढ़ाई से ब्रेक भी मिल जाएगा और उस ब्रेक में भी आप फन के साथ पढ़ाई ही करेंगे। 

जो चुना है उसपर अमल करें : - आपने अपने लिए जो करियर ऑप्शन चुना है, उसपर लगातार मेहनत करें। बार-बार करियर चेंज करने से वक्त निकल जाएगा और आप पीछे रह जाएंगे। एक बार गलती होना आम बात है मगर बार-बार नहीं।

लोगों की बातों पर ध्यान न दें : - कई बार आपको पीछे करने के लिए लोग आपको बेकार की सलाह देंगे, ऐसी बातों से जितना दूर रहें उतना अच्छा है। अच्छे टीचर, जानकर लोगों से संपर्क करें। अपने परिवारजनों को अपने सपने के बारे में बताएं ताकि वो भी आपकी मंजिल पाने में आपके साथ रहें। 

खुद को दें मोटिवेशन : - जब कभी भी मन उदास या हताश लगें तो अच्छी किताबें बढ़ें। मोटिवेशन बुक्स आपको अंदर से मजबूत बनाएंगे। समय-समय पर खुद को ब्रेक दें, दोस्तों से मिलें। कुछ अच्छा पढ़ें, वॉक पर जाएं। इस तरह से आपको बोरियत महसूस नहीं होगी।

सारांश 

करियर चुनना और उसके लिए मेहनत करना बेहद जरूरी है। ध्यान रखें किसी के दवाब में आकार करियर विकल्प न चुनें और न ही अपने कीमती वक्त हो बर्बाद होने दें। टाइम मैनेजमेंट करियर में आगे बढ़ने के लिए बेहद जरूरी है। अनुशासन में बनें रहें और अपनी दिनचर्या की एक रूटीन बनाएं। समय-समय पर खुद की परीक्षा लें और अपनी कमीयों पर काम करें।

Logged in user's profile picture