तो आप कैसे मना रहे हैं क्रिसमस और कर रहे हैं नए साल का स्वागत?

5 minute
Read



Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

नए साल और क्रिस्मस के लिए काउनडाउन शुरू हो चुका है। नए साल में अपने तरीके से पार्टी करना तो बनता है!  इन क्रिसमस पार्टी पर अपने  फ्रेंड्स, फैमिली, कलिग्स को इन्वाइट करें। अपने इस वक्त को खास बनाने के लिए हम कुछ टिप्स आपके लिए लेकर आएं है। तो, हॉलिडे डेकोरेशन डर्बी या क्रिसमस मूवी मैराथन के लिए तैयार हो जाएं। हालांकि, इस बीच अपने पसंदीदा विंटर ड्रिंक रेसिपी और फ्रूटकेक बाइट्स को न भूलें।

santa, gifts and christmas tree

क्रिस्मस ट्री डेकोरेशन

क्रिस्मस पर बच्चे बहुत ज्यादा एक्ससिटेड रहते हैं। ऐसे में पार्टी में मौजूद बच्चों के लिए फन एक्टिविटीज तैयार करें। इसके साथ ही आप क्रिस्मस ट्री डेकोरेशन भी बच्चों से करवा सकते हैं।  

सांता

ये सभी जानते हैं कि बच्चे सांता को बहुत पंसद करते हैं आप पार्टी में एक सांता आउटफिट में किसी को तैयार करा कर बहुत को और ज्यादा खुश कर सकते हैं। गिफ्ट्स से भरा एक थैला कंधे पर टांग कर सांता पार्टी में चार चांद लगा देगा।

क्रिसमस कार्ड क्राफ्ट्स 

मज़ेदार क्रिसमस कार्ड प्रोजेक्ट बनाने के लिए मेहमानों से नए या पुराने क्रिसमस कार्ड लाने को कहें! चाहे वह कोलाज हो या क्रिसमस कार्ड से गहने बनाना, यह क्रिसमस परिवार की तस्वीरों को मिक्चर में जोड़ने और हाॅलीडे कार्ड का उपयोग करने का एक मजेदार तरीका है।

rum cake

रम केक

क्रिस्मस में रम केक और ज्यादा स्पेशल है क्योंकि इसमें सभी प्रकार की किशमिश, सूखे जामुन, खजूर, खुबानी और सूखे मेवे होते हैं। लोग रम के बिना इस फेस्टिव स्पेशल केक को बनाने की कल्पना भी नहीं कर सकते। इसका बेहद गहरा और समृद्ध स्वाद है जो जायके को बढ़ाता है और इस केक को और ज्यादा स्वादिष्ट बनाता है।

न्यू ईयर पार्टी

न्यू ईयर की फीलींग एक पार्टी तक सीमित नहीं होती है। ये अपने खास लोगों के साथ नए साल के स्वागत का एक खास तरीका है, जिसके हम साथ मिलकर सेलिब्रेट करना चाहते हैं। 

dinner

पाॅटलक

अपनी न्यू ईयर पार्टी को खास बनाने के लिए घर पर एक छोटी सी पार्टी ऑर्गनाइज करें, जिसमें केवल अपने करीबियों को बुलाएं। पाॅटलक का आयोजन करें। यदि आप कुछ आरामदायक डिश के लिए तरस रहे हैं तो आपके पास एक बेस्ट ऑप्शन है पाॅटलक अरेंज करने का। आप अपने मेहमानों से कुछ बनाकर लाने को कहें, इससे आपको घर में खाने की ज्यादा  तैयारी  भी नहीं करनी होगी और आप एक ही पार्टी में अलग-अलग डिश का अनांद ले सकेंगे। 

मूवी नाइट न्यू ईयर 

एक पार्टी के बजाय नए साल पर मूवी देखने को प्लान बानाएं इससे आप भरड़ में जाने से भी बचेंगे और अपने खास लोगों के साथ अच्छा और बेहतर वक्त बिता पाएंगे। अपने गेस्ट्स कम्फर्टेबल पाजामे आने के लिए कहें, और कुछ पिज्जा और पॉपकॉर्न ऑर्डर करें। यदि आप केवल अपने करीबी परिवार और दोस्तों के साथ एक आरामदायक रात बिताना चाहते हैं तो यह एक अच्छा प्लान है।

a girl sitting on bed

मेमोरी वॉल बनाएं

केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि पिछले वर्ष के अपने कुछ बेहतरीन पलों को फिर से जीने के लिए यह एक बेहतरीन एक्टिविटी है। इसके लिए अपने रूम की वाॅल पर पूरे साल भर के यादगार नलों को एक वाॅल पर कलेक्ट कर सकते हैं। 

कुकीज़ डेकोरेशन 

कुकीज़ को बेक करें, आप स्प्रिंकल्स, कैंडी और बटरक्रीम या आइसिंग का उपयोग कर इसे डेकोरेट कर सकते हैं। अगर आपकी पार्टी में बच्चे है ये उन्हें बहुत पसंद आएगा।

2023 to do list

न्यू ईयर रिज़ॉल्यूशन

2023 के लिए अपने रिज़ॉल्यूशन, लक्ष्य या इरादे सेट करें। पार्टी में सभी के साथ अपने न्यू ईयर रिज़ॉल्यूशन को शेयर करें। इससे जब दूसरे लोग आपकी बात को पसंद करेंगे तो आगे आने वाले वक्त में उस लक्ष्य को फाॅलो करना, आपके लिए और भी ज्यादा आसान होगा। 

 

Logged in user's profile picture




न्यू ईयर पार्टी पाॅटलक क्या है?
अपनी न्यू ईयर पार्टी को खास बनाने के लिए घर पर एक छोटी सी पार्टी ऑर्गनाइज करें, जिसमें केवल अपने करीबियों को बुलाएं। पाॅटलक का आयोजन करें। यदि आप कुछ आरामदायक डिश के लिए तरस रहे हैं तो आपके पास एक बेस्ट ऑप्शन है पाॅटलक अरेंज करने का। आप अपने मेहमानों से कुछ बनाकर लाने को कहें, इससे आपको घर में खाने की ज्यादा  तैयारी  भी नहीं करनी होगी और आप एक ही पार्टी में अलग-अलग डिश का अनांद ले सकेंगे।