एथनिक कपड़ों के साथ विंटर वेयर का कुछ यूं करें फ्यूजन!

4 minute
Read

Highlights साड़ी या सूट के साथ ठंड में स्टाइलिश दिखने के लिए स्वेटर को न कहने की अब जरूरत नहीं है। अब आप आसानी से साड़ी और सूट के साथ, नए-नए लुक आजमा सकती हैं, वो भी गरम कपड़ों के साथ। इस शादी सीजन में अपने एथनिक विंटर लुक से कर दें सबको हैरान।

Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

ठंड के मौसम में बाजार में अलग-अलग किस्म के स्वेटर और विंटर वेयर मिलने लग जाते हैं। ऐसे में वेस्टर्न कपड़ों के साथ मिलते-जुलते स्वेटर चुनना तो काफी आसान होता है, लेकिन जहां बात ट्रेडिशनल कपड़ों की आती है तो सर्दी के कपड़े चुनने में मुश्किल आती है। 

इसका कारण है कि विंटर फैशन सीधी तौर पर साड़ी-सूट से मेल नहीं खाता। ऐसे में अगर साड़ी-सूट के साथ स्टाइल करने के लिए विंटर वेयर ढूंढ रहीं हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। हम आपके लिए लेकर आएं हैं सर्दी के मौसम में ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ पहने जाने वाले विंटर वेयर के बेहतरीन आइडियाज।

फिलहाल शादी का मौसम चल रहा है और ऐसे में जरूरी नहीं है कि अच्छा दिखने के लिए आप सूट या साड़ी के साथ स्वेटर पहनें ही नहीं। इसके बदले में आप इस बार खुद को एकदम अलग और स्टाइलिश विंटर लुक दें सकती हैं।

lots of sweaters on a rack

इस ठंड के मौसम में एथनिक कपड़ों को विंटर वेयर के साथ कुछ इस तरह करें स्टाइल :-

साड़ी के साथ पहनें बटन वाले स्वेटर : - साड़ी के साथ स्वेटशर्ट या लेदर जैकेट्स इतने अच्छे नहीं लगते हैं। लेकिन अगर आप साड़ी के साथ बटन वाले पतले स्वेटर को कैरी करती हैं तो ये आपकी साड़ी से पूरी तरह मेल खाएगा। साड़ी के पल्लू को स्वेटर के ऊपर से पिन करने पर यह और अच्छा लुक देगी। 

सूट के साथ पहनें कलरफुल ओपन स्वेटर : - अगर आप ठंड से बचना भी चाहती हैं और सूट के लुक को खराब भी नहीं करना चाहती तो सूट से मिलता-जुलता कलरफुल स्वेटर पहनें। कोशिश करें कि स्वेटर में चेन की जगह बटन हो और स्वेटर लंबाई में ज्यादा हो ताकि ये आपके लिए श्रग का काम करें। इसके साथ आपको दुपट्टा लेने की जरूरत नहीं होगी। 

साड़ी के साथ स्टाइल करें शॉल : - अगर आपको साड़ी के साथ स्वेटर पहनने का मन नहीं है तो शॉल लेना आपके लिए सही रहेगा। आप साड़ी के साथ ही शॉल को पिन कर सकती हैं। ऐसे में आपको जब जरूरत लगे इसे ओढ़ लें वरना शॉल को खुला छोड़ दें। शॉल का रंग साड़ी या ब्लाउज से मिलता-जुलता रखने की कोशिश करें।

सूट के साथ पहनें शॉल : - सूट के साथ आप शॉल को श्रग की तरह बांधकर स्टाइल कर सकती हैं। यू ट्यूब पर आपको शॉल से श्रग बनाने के काफी वीडियो मिल जाएंगे। इस लुक में आपको दुपट्टा कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

two women wearing winter clothes and a mask

साड़ी के साथ पहनें गरम पजामी : - साड़ी को अगर आप वेस्टर्न लुक में बांधती हैं तो पेटीकोट की जगह आप गरम पैंट भी पहन सकती हैं। इसके साथ बोहो ज्वेलरी पहन लें। यह लुक आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगा। 

सूट के साथ पहनें गरम लेगिंग्स : सर्दी के मौसम से बचने के लिए और साथ-साथ स्टाइलिश दिखने के लिए आप सूट के चूड़ीदार या सलवार की जगह गरम लेगिंग्स पहन सकती हैं। यह दिखने में बिल्कुल एथनिक ही लगेगा और आप पर सूट भी काफी करेगा। अगर आपके पास विंटर ट्राउजर हो तो आप लेगिंग्स की जगह इसे भी कैरी कर सकती हैं। 

विंटर ब्लाउज भी है अच्छा विकल्प : ठंड के मौसम में सामान्य ब्लाउज को छोड़कर विंटर ब्लाउज पहनना एक जबरदस्त आइडिया है। कई सेलेब को भी ऐसा करते हुए देखा गया है। फुल स्लीव वाले ब्लाउज का चयन करें और फिर इसे अपनी साड़ी के साथ मनचाहे ढंग से स्टाइल करें। 

सारांश 

साड़ी या सूट के साथ ठंड में स्टाइलिश दिखने के लिए स्वेटर को न कहने की अब जरूरत नहीं है। अब आप आसानी से साड़ी और सूट के साथ, नए-नए लुक आजमा सकती हैं, वो भी गरम कपड़ों के साथ। इस शादी सीजन में अपने एथनिक विंटर लुक से कर दें सबको हैरान। 

Logged in user's profile picture




साडी के साथ स्वेटर कैसे पहनें?
साड़ी के साथ स्वेटशर्ट या लेदर जैकेट्स इतने अच्छे नहीं लगते हैं। लेकिन अगर आप साड़ी के साथ बटन वाले पतले स्वेटर को कैरी करती हैं तो ये आपकी साड़ी से पूरी तरह मेल खाएगा। साड़ी के पल्लू को स्वेटर के ऊपर से पिन करने पर यह और अच्छा लुक देगी।
साडी के साथ शॉल कैसे पेअर करें?
अगर आपको साड़ी के साथ स्वेटर पहनने का मन नहीं है तो शॉल लेना आपके लिए सही रहेगा। आप साड़ी के साथ ही शॉल को पिन कर सकती हैं। ऐसे में आपको जब जरूरत लगे इसे ओढ़ लें वरना शॉल को खुला छोड़ दें। शॉल का रंग साड़ी या ब्लाउज से मिलता-जुलता रखने की कोशिश करें।