मिनटों में करें कपड़ों के जिद्दी दाग गायब!

5 minute
Read

Highlights कपड़े खरीदना जितनी आम बात है, उतनी ही आम बात है उन कपड़ों पर जाने-अनजाने में दाग लग जाना। अगर आपके साथ ही ऐसा हुआ है या होता रहता है तो ऊपर दिए गए नुस्खे की मदद से आप कपड़ों पर लगे अलग-अलग तरह के दाग से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। इस तरह आप अपने मन-पसंदीदा कपड़े को खराब होने से बचा सकते हैं।

Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

कपड़े चाहे कितने ही मन से आपने खरीदा हो, लेकिन उनपर दाग आपके मन के अनुसार नहीं लगता है। कभी कीचड़ तो कभी इंक, अलग-अलग तरीके से सही, लेकिन हम सब कभी-न-कभी पसंदीदा कपड़ों पर जिद्दी दाग लगने वाली स्थिति से गुजरते ही हैं। 

अब दाग भी ऐसे होते हैं कि इन्हें छुड़ाने में कपड़ा खराब हो जाएगा, लेकिन दाग नहीं जाएगा। इसके बाद अपने पसंदीदा कपड़े को पोंछा बनाने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचता। 

अगर आप भी कुछ ऐसी मुश्किल में फंसे तो पढ़ें पूरा लेख और जानें कपड़ों पर लगने वाली जिद्दी दाग को कैसे हटाया जा सकता है। नीचे दी गई टिप्स की मदद से आप अपने कपड़ों को खराब होने से बचाने की एक कोशिश जरूर कर सकते हैं। 

कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग को हटाने के टिप्स : - 

a white solution to clean stains

सफेद कपड़ों पर इंक का दाग : -

कपड़ों पर इंक का दाग लगना बेहद आम है, खासतौर पर बच्चों के कपड़ों में। बच्चे अपने पॉकेट में पेन रखते हैं और कभी-कभी कलम की स्याही निकलने से सफेद कपड़े पर जिद्दी दाग लग जाता है। ऐसे में आप दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

जी हाँ, अगर किसी कपड़े में इंक का दाग लग गया हो तो रातभर कच्चे दूध में कपड़े के प्रभावित हिस्से को डुबोकर छोड़ दें। सुबह उठकर हाथों से कपड़े को रगड़े, दाग हल्का पड़ जाएगा। इसके बाद कपड़े को धोकर इसे धूप में सूखा दें। इससे दाग और भी हल्का हो जाएगा। 

three tubes of toothpaste

मनपसंदीदा कपड़ों पर खाने का दाग : - 

डिनर या लंच करते वक्त, गलती से थोड़ा-सा खाना हम सभी के कपड़ों पर गिर जाता है। कपड़े का रंग अगर गाढ़ा है तब तो इतना फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन अगर कपड़े का रंग हल्का है तो दाग दूर से साफ नजर आने लगता है। ऐसे में आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

कपड़े के प्रभावित हिस्से पर टूथपेस्ट लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद कपड़े को पानी डालकर रगड़ें। इससे दाग का असर कम होगा। फिर एक बार साधारण तरीके से भी कपड़े को धोकर कड़ी धूप में सूखा लें। 

एक बार में अगर दाग हल्का न हो तो दो से तीन बार यह प्रक्रिया दोहराने पर दाग हल्का हो जाएगा। टूथपेस्ट का इस्तेमाल इंक का दाग मिटाने के लिए भी किया जा सकता है। 

shaving foam, razor and shaving brush

दाग हटाने का इंस्टैंट तरीका : - 

अगर किसी कपड़े पर दाग लग जाए तो आपके पास उसे साफ करने का ज्यादा समय न हो तो ऐसे में आप शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। कपड़े के जिस हिस्से में दाग लगा हो, वहाँ पर शेविंग क्रीम लगा दें और फिर उसे कुछ देर के लिए लगा रहने दें। 

इसके बाद किसी टिशू से शेविंग क्रीम को साफ कर दें। आप देखेंगे की कपड़े पर लगा दाग काफी हल्का हो जाएगा। बाद में समय मिलने पर कपड़े को अच्छी तरह धो जरूर लें। इससे दाग का असर न के बराबर रह जाएगा। 

a slice of lemon

इंक के दाग के लिए नींबू-नमक : - 

जी हाँ, ऊपर दिए गए टिप्स के अलावा कपड़े पर अगर इंक लग जाए तो आप नींबू और नमक के मिश्रण से भी इसे दूर करने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, खाने के दाग पर इसका प्रयोग न करें क्योंकि इससे दाग और खराब दिख सकता है। 

इंक का दाग मिटाने के लिए कपड़े के प्रभावित हिस्से को नींबू या फिर नींबू और नमक के मिश्रण से हल्के हाथों से रंगड़े। फिर इसे पानी से धो दें। यह प्रक्रिया बार-बार न दोहराएं क्योंकि इससे कपड़े का असली रंग भी बिगड़ सकता है। एक बार इस्तेमाल करने के बाद कपड़े को साफ पानी और डिटर्जेंट से धो लें। 

a bottle of baking soda on a wooden plank

कपड़ों के दाग के लिए असरदार है बेकिंग सोडा : - 

अगर कपड़े मटमैले हो गए हैं या फिर काफी गंदे हैं तो इसके लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। गहरे दाग के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा जरा सा पानी में मिलाएं और फिर इस मिश्रण को कपड़े के प्रभावित जगह पर लगा दें। इससे दाग हल्के पड़ जाएंगे। 

लेकिन, अगर पूरी तरह से कपड़े को साफ करना हो तो एक बाल्टी में दो चम्मच बेकिंग सोडा घोल लें और फिर बाल्टी में कपड़े को डुबोकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे डिटर्जेंट और पानी से धो दें। इससे कपड़ों का मैल अच्छी तरह निकल जाएगा। 

सारांश : - 

कपड़े खरीदना जितनी आम बात है, उतनी ही आम बात है उन कपड़ों पर जाने-अनजाने में दाग लग जाना। अगर आपके साथ ही ऐसा हुआ है या होता रहता है तो ऊपर दिए गए नुस्खे की मदद से आप कपड़ों पर लगे अलग-अलग तरह के दाग से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। इस तरह आप अपने मन-पसंदीदा कपड़े को खराब होने से बचा सकते हैं।

Logged in user's profile picture




सफ़ेद कपड़े पर से स्याही का दाग कैसे हटाएं?
अगर किसी कपड़े में इंक का दाग लग गया हो तो रातभर कच्चे दूध में कपड़े के प्रभावित हिस्से को डुबोकर छोड़ दें। सुबह उठकर हाथों से कपड़े को रगड़े, दाग हल्का पड़ जाएगा। इसके बाद कपड़े को धोकर इसे धूप में सूखा दें। इससे दाग और भी हल्का हो जाएगा।
कपड़े पर से खाने का दाग कैसे हटाएं?
<p>कपड़े के प्रभावित हिस्से पर टूथपेस्ट लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद कपड़े को पानी डालकर रगड़ें। इससे दाग का असर कम होगा। फिर एक बार साधारण तरीके से भी कपड़े को धोकर कड़ी धूप में सूखा लें।</p><p>एक बार में अगर दाग हल्का न हो तो दो से तीन बार यह प्रक्रिया दोहराने पर दाग हल्का हो जाएगा। टूथपेस्ट का इस्तेमाल इंक का दाग मिटाने के लिए भी किया जा सकता है। </p>
कपड़ों पर से इंस्टेंट दाग कैसे हटाएं?
<p>अगर किसी कपड़े पर दाग लग जाए तो आपके पास उसे साफ करने का ज्यादा समय न हो तो ऐसे में आप शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। कपड़े के जिस हिस्से में दाग लगा हो, वहाँ पर शेविंग क्रीम लगा दें और फिर उसे कुछ देर के लिए लगा रहने दें।</p><p>इसके बाद किसी टिशू से शेविंग क्रीम को साफ कर दें। आप देखेंगे की कपड़े पर लगा दाग काफी हल्का हो जाएगा। बाद में समय मिलने पर कपड़े को अच्छी तरह धो जरूर लें। इससे दाग का असर न के बराबर रह जाएगा।</p>