फादर्स डे पर पापा को इन 5 तरीकों से करें सरप्राइज

5 minute
Read

Highlights हमारे लिए पापा हर दिन को चिल्ड्रेन्स डे बना देते हैं तो हम कम-से-कम साल का एक दिन उनके नाम तो कर ही सकते हैं। इस बार के फादर्स डे को पापा के लिए एक ऐसा दिन बनाएं जब वो दिल से खुश रहें, फैमिली के साथ अच्छा समय बिताऐं, अपनी व्यस्त जिंदगी से एक ब्रेक लें, जिंदगी को इन्जॉय करें और आराम करें। इस बार की एक शाम कीजिए पापा के नाम।

Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

हमारे पापा जो हमारी जिंदगी में होते हुए भी अक्सर घर से बाहर रहते हैं, ताकि हम घर में सभी सुख-सुविधाओं के साथ आराम से रह सके। जो अपनी सभी इच्छाओं को मारकर हमारी इच्छा पूरी करने में उम्र गुजार देते हैं। जो बचपन से लेकर बड़े होने तक हमारा हर दिन सरप्राइज से भर देते हैं। जो हमारे खुश होने पर खुश हो जाते हैं और हमारे दुखी होने पर दुखी। जिनकी खुशी, हंसी, उदासी और सपने ..सब हमसे जुड़ जाते हैं।

लेकिन पापा के इतने सैक्रिफ़ाइस करने के बाद, हम पापा के लिए क्या करते हैं? हम इंतजार करते हैं कि जब नौकरी लगेगी तब कुछ करेंगे, जब ज्यादा पैसे हो जाएंगे तब कुछ करेंगे या फिर जब सोचते हैं पापा को कमी ही किस चीज की है। कई बार हम उनके लिए कुछ करना भी चाहे तो वो खुद ही कह देते हैं ‘तुम खुश हो तो मेरे पास सबकुछ है। मुझे और किसी चीज की जरूरत नहीं है।’ मगर हमें भी पता है कि उन्हें कितनी सारी चीजों की जरूरत होती है, जो वो हमारी जरूरत पूरी करने के लिए, कभी पूरी नहीं करते।

तो क्यूं न इस फादर्स डे पर पापा के लिए कुछ खास किया जाए। कुछ ऐसा जो उन्होनें कभी सोचा न हो। कुछ ऐसा जो आप करेंगे, इसकी उन्हें उम्मीद न हो, या फिर कुछ ऐसा जिसका इंतजार उन्हें लंबे समय से हो। इस फादर्स डे पर अगर आप भी अपने पापा को सरप्राइज देने का सोच रहें हैं तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं 5 तरीके जिनसे आप फादर्स डे को खास बना सकते हैं।

a father loving his toddler daughter

फादर्स डे 2023 को बनाएं कुछ इस तरह से खास: 

करें उनके लिए थीम डेकोरेशन

हर रोज पापा घर लौटते होंगे। लेकिन इस फादर्स डे जब वे घर लौटे तो घर की रौनक देखकर दंग रह जाएं, आपको डेकोरेशन कुछ ऐसी करनी है। डेकोरेशन का मतलब सिर्फ चका-चौंध से नहीं है बल्कि उनकी दिल को छू जाने वाली चीजों से है। उन्हें जो चीजें ज्यादा पसंद है, आप उस थीम का डेकोरेशन कर सकते हैं जैसे फूल, तस्वीरें आदि। किसी एक कॉर्नर में उनकी सारी सफलता को हाइलाइट करें। उसी कॉर्नर में एक फादर्स डे स्पेशल केक कट करें और उनके इस दिन को खास बनाएं।

ताजा करें उनसे जुड़ी पुरानी यादें

मां-बाप चाहते हैं उनके बच्चे कभी बड़े न हों, इसलिए शायद हम उनके लिए हमेशा बच्चे ही रह जाते हैं। पिता के नाम इस खास दिन पर आप उनकी बचपन की तस्वीरें या फिर उनके साथ आपके बचपन की तस्वीरें उन्हें दिखा सकते हैं। अपने बचपन से जुड़ी कहानियां उनसे सुन सकते हैं। इसके साथ-साथ उनके लिए एक छोटी हाउस-पार्टी भी अरेंज कर सकते हैं, जहां आप लोगों को ये बता सकते हैं कि आपके पापा ने आपकी जिंदगी को अच्छा बनाने के लिए क्या कुछ किया है।

गिफ्ट करें कुछ खास 

आपको तो पापा ने खूब सारे गिफ्ट्स दिए होंगे, लेकिन शायद आपने नहीं। तो इस बार पापा को खुश करें उन्हे कुछ पसंदीदा गिफ्ट देकर जैसे घड़ी, कोई शर्ट या कोई वॉलेट। इसके अलावा अगर वो किसी चीज को खरीदने की कई दिनों से सोच रहें हैं और वो चीज आपके बजट से बाहर है तो आप घर के किसी और सदस्य की मदद लेकर उन्हें वो चीज गिफ्ट कर सकते हैं।

कुक करें उनके लिए स्पेशल मील

अगर आपने कुकिंग करना हाल में ही सीखा है तो बेहतर होगा कि आप उनके लिए उनकी फेवरेट डिश बनाएं। अगर आपको कुकिंग नहीं भी आती है तो भी आप उनके लिए यूट्यूब की मदद से या घर के किसी अन्य सदस्य की मदद से कुछ बना सकते हैं। अक्सर पापा को अपने बच्चे के हाथ ही जली हुई रोटी भी अच्छी लगती है, तो आपके हाथ का पका खाना उन्हें जरूर पसंद आएगा। आप चाहे तो फादर्स डे के लिए स्पेशल केक आप अपने हाथों से उनके लिए बना सकते हैं।

प्लान करें उनके साथ एक फैमिली ट्रिप

हम जब चाहे तब छुट्टी ले सके, इसीलिए पापा छुट्टी नहीं लेते। वो अक्सर ज्यादा घूमने नहीं जाते हैं। आप खुद की तरफ से इस बार उनके लिए एक ट्रिप प्लान कर सकते हैं। अब ट्रिप चाहे आपके आस-पास की ही क्यों न हो, मकसद है आपका उनके साथ वक्त बिताना। अगर आप कुछ अच्छा प्लान करना चाहे रहें हैं तो इसमें आप दूसरे फैमिली मेंबर्स की भी मदद ले सकते हैं।

सारांश

हमारे लिए पापा हर दिन को चिल्ड्रेन्स डे बना देते हैं तो हम कम-से-कम साल का एक दिन उनके नाम तो कर ही सकते हैं। इस बार के फादर्स डे को पापा के लिए एक ऐसा दिन बनाएं जब वो दिल से खुश रहें, फैमिली के साथ अच्छा समय बिताऐं, अपनी व्यस्त जिंदगी से एक ब्रेक लें, जिंदगी को इन्जॉय करें और आराम करें। इस बार की एक शाम कीजिए पापा के नाम।

Logged in user's profile picture