वेडिंग सीजनः अपने खास दिन पर लहंगे को लेकर हैं कंफ्यूज, तो इन बॉलीवुड ब्राइड्स पर डालें नज़र

7 minute
Read



Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

शादी हर किसी का सपना होता है। हर कोई अपने इस स्पेशल दिन में सबसे खूबसूरत और सबसे खास दिखना चाहता है। और हो भी क्यों न! शादी जीवन में एक ही बार जो होती है। लड़कियों के शादी में उनका मेकअप और आउटफिट सभी चीज़ें बहुत ज्यादा मायने रखती हैं। जिसके लिए आउटफिट कैसा और किस कलर को होना चाहिए, ये सबसे बड़ा सवाल होता है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इसमें लड़कियों की भरपूर मदद करता है, जिसकी मदद से लेटेस्ट ट्रैंड के बारे में सारी अपडेट मिल जाती है।

फैशन की दुनिया में हम शुरू ही बॉलीवुड को फॉलो करते हुए आ रहे हैं। अब बात शादी की हो, तो बॉलीवड ट्रेंड से बेहतर और क्या ही ऑप्शन होगा। जब दुल्हन के फैशन की बात आती है, सभी की जुबान पर किसी न किसी एक्ट्रेस का नाम रहता है। ज़रूरी नहीं है कि शादी के आउटफिट में लहंगे को ही चुना जाए। आजकल काफी लोग साड़ी भी पहन रहें हैं। खैर, ज्यादातर लोगों की पसंद लहंगा ही रहता है तो इस सीजन अगर भी शादी कर रही हैं और अपने आउटफिट को लेकर कंफ्यूज हैं तो आइए इस ब्लॉग की मदद से आपकी परेशानी को थोड़ा कम कर दें। इस ब्लॉग में हम बॉलीवुड दीवा के वेडिंग आउटफिट पर नज़र डालेंगे, जो काफी ट्रेंड में है।

आजकल ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स वैसे दिन की शादी ही कर रहे हैं और जिसमें वह हल्के और पैस्टल कलर पहनते हैं। ओपन व्यू के साथ शादी के हल्के रंग के जोड़े फोटोज़ में और जान डाल देते हैं और सब कुछ बहुत रीयल सा लगता है। हाल ही में हुई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने शादी में पीच, लाइट पिंक और लाल जोड़ा पहना है। आइए डालते हैं इन सेलेब्स के लुक पर एक नजर।

अनुष्का शर्मा

Image source: Vogue India

हम कह सकते हैं वेडिंग ड्रेस में सबसे बड़ा बदलाव लाने वाली पहली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ही थी। जिन्होंन अपनी शादी में पेस्टल पिंक फ्लोरल लहंगा पहना था, जो कि वाइकई काफी खूबसूरत था और दोपहर में उनका न्यूड मेकअप के साथ ये लुक और ज्यादा खिल कर दिखाई दे रहा था। अनुष्का का ब्राइडल लुक काफी हद तक में चर्चा का विषय बना हुआ था। 

दीपिका पादुकोण 

Image source: Vogue India

साल 2018 में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से शादी की थी। जिसमें उन्होंने लाल रंग का लहंगा पहना था, साथ में पारंपरिक चुनरी ली थी, जिसमें सुनहरे धागे से बुना सदा सौभाग्यवती भव के साथ एक भारी बॉर्डर था। दीपिका के इस खास दुपट्टे से सौभाग्यवती भव का ट्रेंड भी शुरू हुआ था।

कैटरीना कैफ

Image source: WedMeGood

बॉलीवुड में सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक कैटरीना कैफ की शादी को भी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। साल 2021 में वह शादी के बंधन में बंधी। वहीं उन्होंने भी लाल दुल्हन के जोड़े में पूरे रिति-रिवाज़ के साथ बेहद खूबसूरत लुक अपनाया था। वह इस लहंगे में हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं। कैटरीना के घूंघट को सोने में इलेक्ट्रोप्लेटेड हाथ से पीटी गई चांदी में हैंडमेड किरण के साथ कस्टम-ट्रिम किया गया था। इसके अलावा, उनका रेड लहंगा हाथ से बुने हुए मटका रेशम से बना था, जिस पर बारीक टिल्ला का काम हो रखा था और मखमल में जरदोजी बॉर्डर की बारीकी से कढ़ाई की गई थी।

कियारा आडवाणी

Image source: WedMeGood

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। उन्होंने अपनी शादी में हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहना था। इसपर 30,000 से भी ज्यादा स्वारोवस्की क्रिस्टल जड़े और बुने गए थे। हल्के रंग के लहंगे के साथ न्यूड मेकअप से उनका लुक देखते बन रहा था। 

आलिया भट्ट 

Image source: TOI

आलिया भट्ट की बात करें तो उन्होंने अपनी शादी में लहंगा नहीं बल्कि साड़ी पहनी थी। उन्होंने पेस्टल रंग की ऑर्गेज़ा साड़ी पहनी थी, जो काफी ब्यूटीफुल और एलिगंट लग रहा थी। साड़ी के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए अपने बालों को खुला छोड़ दिया था।

सोनम कपूर 

Image source: Vogue India

बॉलीवुड फैशनिस्ट सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की। सोनम ने अपनी शादी में । लाल और गोल्डन लहंगे के साथ उन्होंने हेवी एथनिक ज्वैलरी ली थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। काफी लाइट मेकअप के साथ उन्होंने अपने वेडिंग लुक को कैरी किया था।

मौनी रॉय

Image source: ShaadiWish

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपनी बंगाली शादी में लाल रंग का लहंगा पहना था। उनके दुल्हन के लहंगे के डिज़ाइन में मोटी कढ़ाई वाली बॉर्डर और कमल का डिजाइन था। अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक लुक को अपनाते हुए उनके दुपट्टे के बॉर्डर को संस्कृत के शब्द आयुष्मति भव गुंदा गया था। वह अपनी शादी में बेहद खूबसूरत लग थी।

अथिया शेट्टी

Image source: Vogue India

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का वेडिंग लुक भी काफी चर्चा में रहा। उन्होंने खूबसूरत चिकनकारी वर्क वाली पेस्टल पिंक लहंगा पहना था। इसके साथ उन्होंने घूंघट और दुपट्टा ऑर्गेज़ा का लिया था, लहंगे पर सिल्क के साथ जाली और जरदोजी का काम किया गया था। 

यामी गौतम 

Image source: TOI

यामी गौतम का वेडिंग लुक बहुत ही ज्यादा पसंद किा गया था। दरअसल, उन्होंने अपनी शादी पर अपनी मां की 33 साल पुरानी सोने से बनी पारंपरिक रेशम की साड़ी पहनी थी। उनके साधारण लुक को बहुत ज्यादा पसंद किया था। 

प्रियंका चोपड़ा

Image source: British Vogue

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी वेडिंग में बेहद खूबसूरत रेड कलर का लहंगा पहना था। जिसके साथ उन्होंने डायमंड की हैवी ज्वैलरी कैरी की थी। उनकी ज्वैलरी अनकट डायमंड और पन्ने से जड़ी हुई मुगल स्टाइल की थी। उनका ये स्टाइल उनके लुक में चार चांद लगा रहा था।

नेहा धूपिया 

Image source: Vogue India

नेहा धूपिया ने अपनी शादी में उन्होंने काफी खूबसूरत गुलाबी लहंगा चुना था, जो बेहद गजब का था। उन्होंने साथ ही काफी हल्क मेकअप और ज्वेलरी कैरी थी, जो सिंपल व एलिगेंट लुक था।

इनमें से कौन सा लेहेंगा है आपका ड्रीम लेहेंगा? हमें नीचे कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं। 

Logged in user's profile picture