अपने पार्टनर के साथ इस बार का वैलेंटाइन बनाएं कुछ खास!

6 minute
Read

Highlights वैलेंटाइन डे का मतलब ही है एक दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिताना, एक दूसरे को प्यार और इज्जत देना। इस दिन को कैसे मनाना है वो आप प्लान कर सकते हैं लेकिन दिन के आखिर में आप दोनों को एक दूसरे पर बेहद प्यार आना बेहद जरूरी है।

Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

वैसे तो वैलेंटाइन डे भारत का त्योहार नहीं है। लेकिन, अब भारत के लोग हो या किसी और देश के लोग, हर कोई एक-दूसरे का त्योहार मानने लगे हैं। एक दूसरे से प्यार करने वाले लोगों के लिए वैलेंटाइन डे पूरे साल का सबसे खूबसूरत दिन होता है। 

आप जिससे भी प्यार करते हैं, इस दिन आप उनसे दिल खोलकर इजहार कर सकते हैं। वैसे तो प्यार का कोई खास दिन नहीं होता, लेकिन हर दिन को मनाने के लिए अगर कोई खास दिन सुनिश्चित हो तो सबको उस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है।

इस दिन को खास बनाने के लिए लोग महीनों से प्लान कर रहें होते हैं। इस बार का वैलेंटाइन प्लान अगर आपने अब तक नहीं सोचा तो आज हम आपकी इसमें मदद करेंगे। 

यादगार और रोमांटिक वैलेंटाइन डे मनाने के लिए आप इनमें से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं :-

gifts wrapped in red paper

रोमांटिक गेटअवे प्लान करें: -

वैलेंटाइन डे के खास दिन पर आप कहीं रोमांटिक जगह पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। किसी भी पहाड़ या बर्फ वाली जगह या फिर समंदर के किनारे जाकर आप वैलेंटाइन डे मना सकते हैं। इन जगहों पर आप शाम को कैन्डल नाइट डिनर भी प्लान कर सकते हैं। प्रकृति और प्यार में ऐसे भी ज्यादा अंतर नहीं है। वैलेंटाइन डे के दिन आप इसे एक विकल्प के रूप में चुन सकते हैं। 

साथ में खाना पकाएं: - 

ऐसा भी जरूरी नहीं है कि वैलेंटाइन डे मनाने का मतलब ही होता है कि आप बाहर घूमने या खाने जाएं। ये दिन तो अपके सबसे खास इंसान के पास रहने का, उनके साथ समय बिताने का होता है। इसलिए आप चाहे तो इस दिन आप घर पर ही रहकर साथ मिलकर कुकिंग कर सकते हैं। खाना साथ में बनाने से एक-दूसरे की तरफ लगाव बढ़ता है और अगर खाना अच्छा बन जाए तो फिर ये वैलेंटाइन प्यार और स्वाद से भरपूर होगा। 

एक मेमोरी जार बनाएँ: -

इस दिन की प्लानिंग आपको थोड़ी लंबी करनी पड़ेगी, तभी इसका असली आनंद आएगा। घर में एक जार को डेकोरेट करें और इसे कहीं खास जगह पर रखें। जब भी आपको अपने पार्टनर पर प्यार आए या आप किसी दिन काफी खुश हो तो इससे जुड़ी चीजें, लव नोट्स या तस्वीरें इस जार में डालते जाएं। वैलेंटाइन डे के दिन आप इस जार को खोलें और हर उस लम्हे को फिर से जीएं। हर साल ये जार आपकी जीवन में प्यार की एक नई बहार लेकर आएगा।

a wall hanging made of red hearts

कोई रोमांटिक मूवी देखें : -

विशलिस्ट (जो फिल्म आप देखना चाहते हैं) में एक दो मूवी रखें। वैलेंटाइन डे के दिन आराम से अपने घर के बेड या सोफ़े पर बैठकर, हल्की लाइट्स जलाकर साथ में मूवी देखें। पूरा समय एक दूसरे को दें। अपने पार्टनर के लिए फूल या कोई भी उनकी पसंदीदा चीज ऑर्डर करें। आप चाहे तो घर पर साथ कुकिंग भी कर सकते हैं या फिर खाना बाहर से भी मंगा सकते हैं।

डिनर और डांस का प्लान बनाएं : - 

फिलहाल काफी लोग घर से भी काम कर रहें हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो जाहिर सी बात है आप इस बार वैलेंटाइन डे घर के बाहर ही मानना चाहेंगे। अगर आपका बाहर का प्लान बनाने का मन है तो आप एक रोमांटिक डिनर और डांस का प्लान करें। कहीं अच्छी-सी जगह खाना खाएं और फिर फिर एक-दूसरे के साथ स्लो डांस करें।

मनाएं वैलेंटाइन जरा हटके : - 

हर इंसान अपने पार्टनर को सबसे अच्छे तरीके से समझता है। आप भी जरूर समझते होंगे। ऐसे में आप चाहे तो अपने पार्टनर को इस वैलेंटाइन पर कुछ ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं जो कई बार लेने का सोच चुके हों मगर किसी कारण से ले नहीं पाएं हो। जैसे एक क्यूट का पपी, कोई खास पौधा, कोई खास ड्रेस या फिर एक प्यार भरा खत आदि। ऐसा करने पर आपके पार्टनर के चेहरे पर जो बड़ी सी स्माइल आएगी वो आपके वैलेंटाइन सेलिब्रेशन को खास बना देगी। 

a couple gifting each other a bouquet of flowers

दूर रहने वाले प्रेमी करें कुछ खास : - 

सबके नसीब में नहीं होता कि वो वैलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर के साथ ही हो। अगर आप उनमें से ही एक कपल हैं तो भी आप अपने इस प्यार भरे दिन को खास बना सकते हैं। आप अपने पार्टनर को फूल, केक या कोई भी प्यारा-सा गिफ्ट भिजवा सकते हैं। इसके साथ आप उन्हें एक प्यार भरा नोट भी भिजवा सकते हैं।  आप चाहे तो अपनी सभी तस्वीरों को एक साथ जोड़कर एक प्यारा सा वीडियो भी बना सकते हैं। ऐसा करने पर आप चाहे एक दूसरे से कितना ही दूर क्यूं न हो लेकिन आपको प्यार का एहसास जरूर होगा।

सारांश 

याद रखें, वैलेंटाइन डे का मतलब ही है एक दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिताना, एक दूसरे को प्यार और इज्जत देना। इस दिन को कैसे मनाना है वो आप प्लान कर सकते हैं लेकिन दिन के आखिर में आप दोनों को एक दूसरे पर बेहद प्यार आना बेहद जरूरी है।

यह बिल्कुल जरूरी नहीं है कि पैसे खर्च करने का मतलब ही वैलेंटाइन डे मनाना होता है। आप अपनी इच्छा और सहूलियत के अनुसार ऊपर दिए गए कोई भी प्लान को चुनकर वैलेंटाइन डे को खास बना सकते हैं। 

Logged in user's profile picture